कैबिनेट मंत्री गुरु खुशवंत साहेब के गृहप्रवेश समारोह में शामिल हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, गुरु बालदास साहेब को दी जन्मदिन की बधाई

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने रविवार को कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार मंत्री गुरु खुशवंत साहेब के नवा रायपुर स्थित नवीन शासकीय आवास के गृहप्रवेश कार्यक्रम में शिरकत की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री साय ने गुरु खुशवंत साहेब को गृहप्रवेश की शुभकामनाएँ दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने अपने धर्मगुरु गुरु बालदास साहेब जी को जन्मदिन की बधाई देते हुए शॉल और पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका आशीर्वाद लिया।

इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, खाद्य मंत्री दयालदास बघेल सहित कई गणमान्यजन, जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम का माहौल सौहार्द और उत्साह से भरा रहा।
मुख्यमंत्री ने इस मौके पर कहा कि —
“राज्य में समरसता और सद्भाव की परंपरा को कायम रखते हुए हम सब मिलकर विकास की नई राह पर आगे बढ़ रहे हैं।”