पंजाब सरकार के मंत्रियों ने की सीएम साय से मुलाकात, गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस कार्यक्रम के लिए दिया आमंत्रण…

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से आज उनके निवास कार्यालय में पंजाब सरकार के राजस्व, पुनर्वास एवं आपदा प्रबंधन मंत्री हरदीप सिंह मुण्डियन और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने सौजन्य मुलाकात की।
मुलाकात के दौरान पंजाब के मंत्रियों ने मुख्यमंत्री साय को 9वें सिख गुरु श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले विशेष कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया। उन्होंने बताया कि यह आयोजन गुरु तेग बहादुर जी के बलिदान, त्याग और मानवता के अमर संदेश को जन-जन तक पहुँचाने के उद्देश्य से किया जा रहा है।

इस मौके पर मंत्रियों ने बताया कि इस आयोजन में देशभर से श्रद्धालु, संत महात्मा और विभिन्न राज्यों के गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आमंत्रण के लिए पंजाब सरकार के मंत्रियों का धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि गुरु तेग बहादुर जी के आदर्श आज भी समाज को धर्म, समानता और मानवता के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देते हैं।
मुख्यमंत्री ने पंजाब सरकार की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि गुरु तेग बहादुर जी का बलिदान न केवल सिख समाज के लिए बल्कि पूरी मानवता के लिए अमर उदाहरण है। उन्होंने आयोजन की सफलता के लिए शुभकामनाएं भी दीं।