छत्तीसगढ़ को मिलेगा ग्रीन एनर्जी और आधुनिक रेलवे का तोहफ़ा, CM विष्णु देव साय ने कोरिया से किया बड़ा निवेश आमंत्रण…

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अपने दक्षिण कोरिया प्रवास के दौरान ग्रीन मोबिलिटी सॉल्यूशंस और रेलवे सेक्टर की अग्रणी कंपनियों को छत्तीसगढ़ में निवेश के लिए आमंत्रित किया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की प्राथमिकता स्वच्छ ऊर्जा, सतत परिवहन अधोसंरचना और रेलवे नेटवर्क को मज़बूत करना है।
ModernTech Corp. को EV चार्जिंग यूनिट लगाने का प्रस्ताव...
CM साय ने ModernTech Corp. को छत्तीसगढ़ में निवेश का न्योता देते हुए कहा कि कंपनी यहां अत्याधुनिक ईवी चार्जिंग मैन्युफैक्चरिंग यूनिट स्थापित करे। उन्होंने बताया कि यह प्रोजेक्ट प्रदेश को स्वच्छ ऊर्जा और सतत परिवहन के क्षेत्र में नई पहचान दिलाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार की औद्योगिक नीति 2024–30 हरित ऊर्जा और कार्बन उत्सर्जन में कमी लाने के लक्ष्य को ध्यान में रखकर बनाई गई है। इस निवेश से न केवल रोजगार के अवसर बढ़ेंगे बल्कि छत्तीसगढ़ हरित ऊर्जा के राष्ट्रीय हब के रूप में उभरकर सामने आएगा। उन्होंने भरोसा दिलाया कि राज्य सरकार निवेशकों को हर संभव सहयोग देगी। पारदर्शी और सरल प्रक्रियाओं के जरिए प्रोजेक्ट को तेजी से लागू करने में मदद मिलेगी।
UNECORAIL से भी साझेदारी की संभावनाओं पर चर्चा...
कोरिया दौरे के दौरान CM साय ने UNECORAIL के सीईओ डोंग पिल पार्क से भी मुलाकात की। यह कंपनी रेलवे मेंटेनेंस समाधान की प्रमुख प्रदाता है। दोनों के बीच स्थानीय मैन्युफैक्चरिंग, तकनीकी हस्तांतरण और रेलवे अधोसंरचना विकास पर विस्तार से बातचीत हुई।
मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ की बढ़ती औद्योगिक और लॉजिस्टिक जरूरतों को देखते हुए रेलवे नेटवर्क को मज़बूत करना बेहद अहम है। उन्होंने विश्वास जताया कि UNECORAIL की विशेषज्ञता से राज्य का रेलवे नेटवर्क और अधिक सुरक्षित और सक्षम बनेगा, जिससे उद्योग और आम जनता दोनों को लाभ मिलेगा।
युवाओं को रोजगार, छत्तीसगढ़ को नई पहचान...
मुख्यमंत्री ने कहा कि इन निवेश प्रस्तावों से प्रदेश के युवाओं को रोजगार मिलेगा, हरित तकनीकी कौशल का विकास होगा और ग्रामीण-शहरी क्षेत्रों में सतत परिवहन नेटवर्क को नई दिशा मिलेगी। उन्होंने निवेशकों से अपील की कि वे छत्तीसगढ़ के विकास भागीदार बनें और राज्य को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने की इस यात्रा में शामिल हों।