CM विष्णु देव साय का विदेश दौरा : सियोल में निवेशकों संग गोलमेज बैठक, छत्तीसगढ़ में निवेश के लिए किया आमंत्रण…

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के विदेश दौरे का आज 8वां दिन है। इस दौरान वे सियोल (दक्षिण कोरिया) में आयोजित निवेशकों की गोलमेज बैठक में शामिल होंगे। बैठक में निवेश, कौशल विकास और तकनीकी हस्तांतरण जैसे अहम विषयों पर चर्चा होगी। CM साय खाद्य प्रसंस्करण, इलेक्ट्रॉनिक्स, ऑटोमोबाइल, स्टील और नवीकरणीय ऊर्जा जैसे क्षेत्रों में निवेश के लिए कंपनियों को आमंत्रित करेंगे।
युवाओं को मिलेगा रोजगार...
मुख्यमंत्री साय ने निवेशकों को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में उद्योगों की अपार संभावनाएं हैं। यदि राज्य में बड़े पैमाने पर निवेश होता है, तो यहां के युवा बड़ी संख्या में कौशल विकास (Skilling) से जुड़ेंगे और उन्हें रोजगार के नए अवसर मिलेंगे।
KITA अधिकारियों से की मुलाकात...
इससे पहले गुरुवार को CM विष्णु देव साय ने सियोल में कोरिया इंटरनेशनल ट्रेड एसोसिएशन (KITA) के चेयरमैन जिन सिक युन और वाइस प्रेसिडेंट किम की ह्यून से मुलाकात की। 77 हजार से ज्यादा सदस्यों वाला यह संगठन एशिया का सबसे बड़ा व्यापारिक मंच माना जाता है।
इस मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ की औद्योगिक नीति 2024–30, प्राकृतिक संसाधनों और कुशल मानव संसाधन की ताकत को साझा किया। उन्होंने निवेश, तकनीकी हस्तांतरण और स्किलिंग के क्षेत्र में सहयोग की संभावनाओं पर विस्तृत चर्चा की।