सियोल में सीएम विष्णुदेव साय ने खोला निवेश का दरवाज़ा, कोरियाई कंपनियों को छत्तीसगढ़ बुलाया…

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय इन दिनों दक्षिण कोरिया के दौरे पर हैं। राजधानी सियोल में उन्होंने एडवांस्ड टेक्नोलॉजी सेंटर एसोसिएशन (ATCA) के चेयरमैन ली जे जेंग और वरिष्ठ प्रतिनिधियों से मुलाकात की।
ATCA एशिया का बड़ा औद्योगिक नेटवर्क है, जिसमें आईटी, सेमीकंडक्टर, इलेक्ट्रॉनिक्स, फार्मा और टेक्सटाइल जैसे सेक्टर्स की 60 से अधिक शीर्ष कंपनियां शामिल हैं।
सीएम साय ने कोरियाई प्रतिनिधियों से कहा कि छत्तीसगढ़ निवेशकों के लिए सुरक्षित, स्थिर और सहयोगी माहौल देने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कोरियाई कंपनियों को भारत आने के दौरान छत्तीसगढ़ का दौरा कर निवेश की संभावनाएं देखने का आमंत्रण दिया।
छत्तीसगढ़ में निवेश की ताकत...
मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य में IIT, IIM, NIT और AIIMS जैसे प्रतिष्ठित राष्ट्रीय संस्थान हैं, जहां से हर साल बड़ी संख्या में योग्य और प्रतिभाशाली युवा निकलते हैं।
उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ का “प्लग एंड प्ले” इंफ्रास्ट्रक्चर, मजबूत लॉजिस्टिक नेटवर्क और रिसर्च सेंटर के लिए अनुकूल माहौल निवेशकों के लिए बड़ा आकर्षण है।
आईटी, फार्मा, इलेक्ट्रॉनिक्स और टेक्सटाइल जैसे क्षेत्रों में आने वाले समय में बड़े पैमाने पर निवेश की संभावनाएं मौजूद हैं, जिससे युवाओं को रोजगार और स्थानीय उद्योगों को नई ऊर्जा मिलेगी।
सियोल में छत्तीसगढ़ इन्वेस्टर कनेक्ट...
सीएम साय ने अपने दौरे के दौरान इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स इन कोरिया (ICCK) के सहयोग से आयोजित “छत्तीसगढ़ इन्वेस्टर कनेक्ट” कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि कोरिया भारत के सबसे बड़े इस्पात आयातकों में से है और छत्तीसगढ़ देश का अग्रणी इस्पात उत्पादक राज्य है। साथ ही, राज्य के पास प्रचुर मात्रा में खनिज संसाधन हैं जो ऑटोमोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं।
ऊर्जा और तकनीक के नए केंद्र की ओर...
मुख्यमंत्री ने बताया कि छत्तीसगढ़ में लिथियम के बड़े भंडार मौजूद हैं, जो इलेक्ट्रिक व्हीकल उद्योग और नई तकनीक को बढ़ावा देंगे। उन्होंने भरोसा जताया कि राज्य भविष्य में ऊर्जा संक्रमण का वैश्विक हब बन सकता है।
इस मौके पर सीएम साय ने ICCK को छत्तीसगढ़ का “नॉलेज पार्टनर” घोषित किया और कहा कि नई औद्योगिक नीति 2024–30 तकनीक, कौशल और अंतरराष्ट्रीय सहयोग को नई दिशा देगी।
उन्होंने स्पष्ट किया कि राज्य सरकार निवेशकों को “सिंगल विंडो क्लियरेंस” से लेकर भूमि आवंटन और अन्य जरूरी अनुमतियों तक हर स्तर पर सहयोग देने के लिए तैयार है। सीएम साय ने कहा कि “कोरिया की नवाचार क्षमता और छत्तीसगढ़ के संसाधन मिलकर विकास का नया अध्याय लिखेंगे और भारत-कोरिया औद्योगिक संबंधों को नई ऊंचाई देंगे।