दिल्ली दौरे पर CM विष्णु देव साय, अमित शाह और NDA उम्मीदवार से होगी अहम मुलाकात…

CG News: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सोमवार को दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं। अपने इस दौरे पर वे एनडीए के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार समेत भाजपा के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करेंगे। इसके अलावा उनका कार्यक्रम केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी मिलने का है।
मुख्यमंत्री साय ने बताया कि वे गृहमंत्री विजय शर्मा के साथ एक दिवसीय प्रवास पर दिल्ली गए हैं। इस दौरान प्रदेश में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की स्थिति, हाल ही में संपन्न विदेश दौरे की जानकारी और नक्सल समस्या पर भी चर्चा होने की संभावना है।
किसानों के लिए खाद आबंटन...
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के किसानों की मांग को ध्यान में रखते हुए इस बार 60,800 मीट्रिक टन यूरिया खाद का आबंटन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पिछली बार 50 हजार मीट्रिक टन खाद की व्यवस्था की गई थी, इस बार उससे अधिक उपलब्ध कराया जाएगा।
टीएस सिंहदेव के बयान पर दिया प्रतिक्रिया...
पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव द्वारा कांग्रेस की हार को लेकर दिए गए बयान पर मुख्यमंत्री साय ने कहा कि यह कांग्रेस का आंतरिक मामला है और इसकी चिंता उन्हें ही करनी चाहिए।



