सीएम विष्णु देव साय के गृह निवास में दीपों की रौनक, जनसैलाब ने दी शुभकामनाएं

दीपावली के पावन अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के जशपुर स्थित गृह ग्राम बगिया में पूरे दिन रौनक और उत्साह का माहौल बना रहा। सुबह से देर रात तक जनप्रतिनिधि, अधिकारी, सामाजिक संगठन के सदस्य और आम नागरिक मुख्यमंत्री से मुलाकात कर दीपावली की शुभकामनाएं देते रहे।
मुख्यमंत्री साय ने सभी आगंतुकों का आत्मीय स्वागत करते हुए उनके उत्तम स्वास्थ्य, खुशहाली और उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामनाएं कीं। उन्होंने कहा कि दीपावली का पर्व केवल रोशनी का नहीं, बल्कि परस्पर प्रेम, सद्भाव और सकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक है, जो हमें अंधकार से प्रकाश की ओर अग्रसर होने की प्रेरणा देता है।
सीएम साय ने प्रदेशवासियों से ‘वोकल फॉर लोकल’ की भावना अपनाने की अपील की। उन्होंने कहा,
“यदि हम स्वदेशी और स्थानीय उत्पादों को प्राथमिकता देंगे, तो कुम्हारों, कारीगरों और स्थानीय उद्यमियों को मजबूती मिलेगी। आत्मनिर्भर छत्तीसगढ़ का मार्ग लोकल उत्पादों से होकर ही जाता है।”
मुख्यमंत्री से भेंट के दौरान कई लोगों ने अपनी समस्याएं और मांगें भी रखीं, जिन्हें उन्होंने गंभीरता से सुनते हुए संबंधित विभागों को त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए। दीपावली की रात मुख्यमंत्री निवास जगमग रोशनी और उमंग से भरा रहा, जहां हर चेहरे पर खुशियों की चमक दिखाई दी।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने गुरुधाम परिसर के विकास के लिए एक करोड़ रुपए की लागत से सर्वसुविधायुक्त भवन निर्माण, महतारी सदन हेतु 29 लाख रुपए, हाईमास्ट लाइट स्थापना, तालाब सौंदर्यीकरण और बोर खनन कार्य जैसी घोषणाएं कीं।
लोकसभा सांसद राधेश्याम राठिया ने भी सभी को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि
“गुरु जीवन का सच्चा मार्गदर्शक है। गुरु का प्रकाश हमें ज्ञान, अनुशासन और नैतिकता की राह पर चलना सिखाता है।”
कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद देवेन्द्र प्रताप सिंह, महापौर जीवर्धन चौहान, संत समाज के अध्यक्ष सहदेव पंडा, जिला पंचायत उपाध्यक्ष दीपक सिदार, सत्यानंद राठिया सहित अनेक जनप्रतिनिधि और श्रद्धालुजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।