मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अग्रसेन जयंती महोत्सव में की शिरकत, समाज की दानशील परंपरा की सराहना

रायपुर। राजधानी रायपुर स्थित अग्रसेन धाम में सोमवार को भगवान अग्रसेन जयंती के अवसर पर अग्रवाल महासभा द्वारा भव्य “अग्रसेन जयंती महोत्सव 2025” का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने भगवान अग्रसेन की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित एवं माल्यार्पण कर समारोह का विधिवत शुभारंभ किया। समारोह में समाज में उल्लेखनीय योगदान देने वाली विभूतियों और प्रतिभाशाली बच्चों को सम्मानित किया गया।
अग्रवाल समाज की सराहना...
मुख्यमंत्री साय ने अग्रवाल समाज की दानशीलता और परोपकार की परंपरा की प्रशंसा करते हुए कहा कि समाज हमेशा से व्यापार, सेवा और मानवता के कार्यों में अग्रणी रहा है। उन्होंने कहा –
“अग्रवाल समाज को व्यापारिक कुशलता के लिए जाना जाता है, लेकिन आज यह समाज सामाजिक कार्यों में भी उतना ही अग्रणी है और अपने सेवा कार्यों के माध्यम से दायित्व निभा रहा है।”
जीएसटी बचत उत्सव पर बोले सीएम...

सीएम साय ने कहा कि आज ऐतिहासिक दिन है क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर देशभर में ‘जीएसटी बचत उत्सव’ की शुरुआत हुई है। उन्होंने बताया कि जीएसटी स्लैब की संख्या घटकर केवल दो हो जाने से व्यापारियों और उपभोक्ताओं दोनों को लाभ मिलेगा।
“सरल टैक्स व्यवस्था से व्यापारी सहजता से कारोबार कर पाएंगे और टैक्स प्रक्रिया भी आसान होगी। इससे राष्ट्र निर्माण में हर वर्ग की भागीदारी बढ़ेगी।”
उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत 2047 तक विकसित राष्ट्र बनेगा और इस लक्ष्य की प्राप्ति में छत्तीसगढ़ और अग्रवाल समाज की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी।
सांसद बृजमोहन अग्रवाल का संबोधन...
इस अवसर पर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि लगभग 5000 वर्ष पूर्व महाराज अग्रसेन ने बलि प्रथा का अंत कर समाज सुधार में महत्वपूर्ण योगदान दिया। उन्होंने कहा कि आज शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में और अधिक कार्य करने की आवश्यकता है क्योंकि “शिक्षा और स्वास्थ्य से ही विकसित समाज और राष्ट्र का निर्माण संभव है।”

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग शामिल...
कार्यक्रम में सीआईडीसी अध्यक्ष राजीव अग्रवाल, समाज अध्यक्ष विजय अग्रवाल सहित समाज के वरिष्ठ गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने मंच से अग्रसेन जयंती और शारदीय नवरात्रि की शुभकामनाएं भी दीं।