फरसाबहार को मिला बड़ा तोहफ़ा, ईब नदी पर बनेगा उच्च स्तरीय पुल

जशपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में प्रदेश में विकास कार्यों को नई रफ्तार मिल रही है। लंबे समय से लंबित मांगों में से एक जशपुर जिले के फरसाबहार क्षेत्र की भी पूरी हो गई है। मुख्यमंत्री ने धौरासांड से दाईजबहार मार्ग पर ईब नदी पर उच्च स्तरीय पुल और पहुंच मार्ग के निर्माण के लिए 9 करोड़ 18 लाख रुपए की प्रशासकीय मंजूरी दे दी है। निविदा प्रक्रिया पूरी होने के बाद कार्य जल्द शुरू होगा। यह पुल बन जाने से क्षेत्र के हजारों ग्रामीणों को सीधा लाभ मिलेगा और उनकी वर्षों पुरानी मांग पूरी होगी।
मिलेगी आवागमन की सुविधा...
पुल बनने के बाद फरसाबहार क्षेत्र के दाईजबहार, बरकशपाली, साजबहार, बामहनमारा, तपकरा, धौरासांड, खुटगांव, बनगांव, हेटघिंचा और तुबा जैसे गांवों के लोगों की दूरी काफी कम हो जाएगी। ग्रामीणों को अब लंबा रास्ता तय नहीं करना पड़ेगा, जिससे समय और संसाधनों की बड़ी बचत होगी।

ओडिशा और झारखंड से होगा सीधा संपर्क...
ईब नदी पर बनने वाला यह पुल केवल स्थानीय ही नहीं बल्कि क्षेत्रीय स्तर पर भी बेहद अहम साबित होगा। इसके जरिए छत्तीसगढ़ का सीधा संपर्क ओडिशा और झारखंड राज्यों से होगा। इससे न सिर्फ व्यापार और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे बल्कि शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं तक पहुंच भी आसान होगी।
ग्रामीणों ने जताया आभार...
फरसाबहार क्षेत्र के ग्रामीणों ने पुल निर्माण की मंजूरी मिलने पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के प्रति आभार जताया है। उनका कहना है कि यह परियोजना न केवल उनके जीवन को आसान बनाएगी बल्कि पूरे क्षेत्र के सर्वांगीण विकास का मार्ग भी प्रशस्त करेगी।
 
				 
					


