693 करोड़ 34 लाख के निर्माण कार्यों का CM शिवराज सिंगरौली में करेंगे शिलान्यास…कुछ ऐसा होगा कार्यक्रम का पूरा शेड्यूल
भोपाल: आज का चुनावी दौरा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के लिए ख़ास होगा. जहां राज्य में पिछले कई दिनों से इसी पर सियासत गरमाई हुई है कि, ये सरकार दलित विरोधी है. वहीं आज का दौरा पूर्ण रूप से दलित पिछड़े मतदाताओं को साधने के लिए किया जा रहा है. मुख्यमंत्री की ये यात्रा आज भोपाल से जबलपुर दुमना एयरपोर्ट पहुंच कर शुरू होगी. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सुबह करीब 10.50 बजे सिंगरौली पहुंचे.
सीएम शिवराज कई कार्यक्रम में होंगे शामिल
सीएम शिवराज सिंगरौली में कई कार्यक्रम में शामिल होंगे. क़रीब 10 बजे रामलीला मैदान पहुंचकर सीएम ने संत शिरोमणि रविदास जी की समरसता रथ यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इसके साथ ही इस यात्रा में शामिल संतों का मुख्यमंत्री द्वारा सम्मान किया गया.वहां पर संतों द्वारा मुख्यमंत्री को भी संत रविदास की जन्म भूमि की मिट्टी और गंगाजल भेंट की गई.
ये है पूरा प्लान
सीएम शिवराज 12 बजे करीब सिंगरौली ज़िले के सरई तहसील के लिए रवाना होंगे. वहां शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल परिसर में चरण पादुका योजना में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे. जहां पर सीएम इस योजना के लाभार्थियों को और अन्य योजना के हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण करेंगे.
इसी कार्यक्रम में मुख्यमंत्री 672 करोड़ रुपए की लागत की रिहंद माइक्रो सिंचाई परियोजना का शिलान्यास करेंगे. वहां से कार्यक्रम समाप्त होने के बाद दोपहर में 2:30 बजे सरई से हेलीकॉप्टर से 3:40 बजे जबलपुर डुमना एयरपोर्ट पहुँचकर वहां से भोपाल के लिए रवाना हो जाएंगे. देखना होगा की इस यात्रा से बीजेपी को चुनाव में कितना लाभ होगा? आने वाले समय में सरकार द्वारा ये पूरी कोशिश की जाएगी की वो मतदाताओं ख़ासकर दलितों को ये समझाने में सार्थक हो कि ये इनकी हितधारक सरकार है.