Chhattisgarh
सीएम साय ने दिल्ली में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से की मुलाकात, छत्तीसगढ़ के विकास पर की चर्चा

रायपुर. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मंगलवार को नई दिल्ली में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा से उनके आवास पर सौजन्य मुलाकात की। बैठक में छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य अवसंरचना को मजबूत करने, चिकित्सा सुविधाओं के विस्तार और स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता बढ़ाने पर विचार-विमर्श हुआ।
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि केंद्रीय सरकार का मार्गदर्शन और सहयोग राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने में महत्वपूर्ण होगा। दोनों नेताओं ने भविष्य में समन्वय बढ़ाने पर सहमति व्यक्त की।



