सीएम कैंप कार्यालय की तत्परता से ग्राम शब्दमुंडा में फिर जली बिजली, ग्रामीणों ने जताया आभार

जशपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में संचालित सीएम कैंप कार्यालय बगिया लोगों की समस्याओं के त्वरित समाधान का केंद्र बन गया है। हाल ही में जशपुर जिले के विकासखंड कांसाबेल के ग्राम शब्दमुंडा में बिजली ट्रांसफार्मर खराब होने से अंधेरा छा गया था।

ग्रामीणों ने समस्या को सीएम कैंप कार्यालय के संज्ञान में लाया। कार्यालय की तत्काल पहल पर विभाग को निर्देशित किया गया और नई ट्रांसफार्मर स्थापित कर बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई। रोशनी लौटने पर ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और कैंप कार्यालय की संवेदनशीलता के लिए हृदय से आभार व्यक्त किया।
जनसमस्याओं का तुरंत समाधान...
सीएम कैंप कार्यालय बगिया लगातार ग्रामीणों की उम्मीदों पर खरा उतर रहा है। बिजली, सड़क, पेयजल और विकास कार्यों से जुड़ी शिकायतें यहाँ रोजाना सुनी जा रही हैं और तुरंत कार्रवाई कर समाधान की दिशा में कदम उठाए जा रहे हैं।

ग्रामीणों का कहना है कि इस कार्यालय ने उन्हें विश्वास दिलाया है कि उनकी आवाज सीधे शासन तक पहुँच रही है और समस्याओं का हल अब दूर नहीं है।