CM बघेल ने रायपुर संभाग के युवाओं से किया संवाद, जानी युवाओं की मन की बात

रायपुरः छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज रायपुर संभाग के युवाओं के साथ मुलाकात कर उनके मन की बात और युवाओं की अकांक्षाओं को जानने की कोशिश की।
मुख्यमंत्री के भेंट मुलाकात कार्यक्रम के तहत राजधानी रायपुर के इंडोर स्टेडियम में आयोजित इस कार्यक्रम में रायपुर संभाग के सभी जिलों के युवक-युवतियां शामिल थे।
खचाखच भरे इंडोर स्टेडियम के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने चुने हुए युवाओं से उनकी अकांक्षाएं, सरकार से उम्मीदें और उनके सपनों के छत्तीसगढ़ विषय पर उनके मनोभाव को जानने की कोशिश की।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के अलावा अनुसूचित जाति जनजाति विकास मंत्री मोहन मरकाम,संसदीय सचिव विकास उपाध्याय, विधायक कुलदीप जुनेजा, महापौर एजाज ढ़ेबर और राज्य शासन के मुख्य सचिव अमिताभ जैन, अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहु, सचिव कमलप्रीत सिंह समेत वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल थे।