चैतन्य बघेल की रिहाई पर सियासी प्रतिक्रियाएं तेज, नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने की जेल में मुलाकात

रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पुत्र चैतन्य बघेल को शराब घोटाला मामले में सशर्त जमानत मिलने और रायपुर सेंट्रल जेल से रिहा होने के बाद राजनीतिक हलकों में प्रतिक्रियाओं का सिलसिला शुरू हो गया है। नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने रिहाई के बाद सेंट्रल जेल पहुंचकर चैतन्य बघेल से मुलाकात की और उनका उत्साहवर्धन किया। इस दौरान की तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर साझा कीं।
फेसबुक पोस्ट में चरणदास महंत ने लिखा, “सत्य परेशान हो सकता है, लेकिन पराजित नहीं।” उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सुपुत्र चैतन्य बघेल को जमानत मिलने के बाद वे आज सेंट्रल जेल पहुंचे और उनके उत्साहवर्धन में शामिल हुए। महंत ने भावुक अंदाज में लिखा कि षड्यंत्रों के बादल अब छंट चुके हैं और न्याय का सूरज निकल आया है।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि वे और उनका दल इस पूरे संघर्ष में साथ खड़े रहे हैं और न्याय के लिए यह लड़ाई आगे भी जारी रहेगी। उन्होंने आरोप लगाया कि यह मामला राजनीतिक द्वेष और दुर्भावना से प्रेरित था, लेकिन अंततः सच्चाई सामने आई और न्याय की जीत हुई।
गौरतलब है कि चैतन्य बघेल को छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट से प्रवर्तन निदेशालय और एसीबी-ईओडब्ल्यू से जुड़े मामलों में सशर्त जमानत मिली है। करीब 168 दिनों तक जेल में रहने के बाद उनकी रिहाई को कांग्रेस नेताओं ने सत्य और न्याय की जीत बताया है। चैतन्य बघेल की रिहाई के बाद कांग्रेस खेमे में उत्साह का माहौल देखा जा रहा है और लगातार नेता उनके समर्थन में बयान दे रहे हैं।



