Chhattisgarh
हीरा बा के निधन पर CM BAGHEL नें जताया शोक, दी श्रद्धांजलि…
पीएम मोदी की मां हीराबेन मोदी के निधन के बाद देशभर से प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. राजनीतिक दिग्गजों से लेकर आम लोग भी शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं. कांग्रेस समेत कई विपक्षी दलों के नेताओं ने पीएम मोदी की मां के निधन पर शोक जताया है।
कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi), कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने भी दुख जताते हुए पीएम मोदी व उनके परिवार के प्रति संवेदना जताई है। तो वहीं अब छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी ट्वीट कर श्रद्धांजलि अर्पित की है।
बता दें कि पीएम मोदी की मां हीराबेन मोदी का शुक्रवार (30 दिसंबर) को सुबह अहमदाबाद के अस्पताल में निधन हो गया. पीएम मोदी की मां हीराबेन की उम्र 100 साल थी।