ChhattisgarhPoliticalRaipur
CM बघेल : हिमाचल और कर्नाटक की हार के बाद बौखला गई भाजपा
रायपुर। प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल ने I.N.D.I.A का नामकरण को लेकर बड़ा बयान दिया है। भूपेश बघेल ने कहा- भाजपा हिमाचल और कर्नाटक की हार के बाद बौखला गई है। पटना और कर्नाटक में हुई 26 दलों की बैठक के बाद इनकी हताशा साफ नज़र आ रही है। जिस तरह से वे I.N.D.I.A का नामकरण कर रहे हैं वह उनकी हताशा का परिचायक है।