सहपाठी को ही बनाया हवस का शिकार, दुष्कर्मी सहित 5 गिरफ़्तार, आरोपित व पीड़िता दोनों नाबालिग

सतना- जिले के चित्रकूट में नाबालिग छात्रा के साथ बलात्कार और ब्लैकमेलिंग की घटना प्रकाश में आई है। घटना के प्रकाश में आने के बाद चित्रकूट पुलिस ने जहां एक तरफ मामला दर्ज कर दुष्कर्म सहित पांच लोगों को हिरासत में लिया है वहीं पूरे मामले की जांच भी शुरू कर दी है घटना की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता ने बताया कि इस घिनौनी घटना को अंजाम देने वाला आरोपी भी नाबालिग है। पुलिस ने आरोपी को उसके दोस्तों समेत 5 लोगों को हिरासत में लिया है।
गुप्ता ने बताया कि चित्रकूट थाना अंतर्गत नगर पंचायत क्षेत्र में रहने वाली नाबालिग के साथ एक नाबालिग ने बलात्कार किया। अपचारी ने अपनी इस घिनौनी हरकत का वीडियो भी बनाया और उसे अपने दोस्तों को दिखाया। बाद में जब उसके दोस्तों ने वीडियो का जरिये ब्लैकमेलिंग शुरू की तो बात बिगड़ गई और डिमांड पूरी न होने पर अपचारी के दोस्तों ने घटना और वीडियो की जानकारी पीड़िता के पिता को दे दी।
पीड़िता के पिता और अपचारी के बीच विवाद के बाद मामला गत गुरुवार की शाम थाने पहुंचा। पीड़िता ने शिकायत दर्ज कराते हुए पुलिस को बताया कि उसके साथ आरोपी ने 10 सितंबर को दुष्कर्म किया। पुलिस फौरन हरकत में आई और गुरुवार की रात दुष्कर्म के आरोपी नाबालिग को पकड़ कर थाना ले आई। उसके 4 अन्य साथियों को भी पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। आरोपी की बहन और उसके साथियों का मोबाइल भी पुलिस ने जब्त कर जांच में शामिल किया है।
क्या थी यह घटना
पुलिस ने जानकारी दी है कि पीड़िता और आरोपित एक ही स्कूल में कक्षा 11वीं में पढ़ते हैं। पीड़िता आरोपी के घर उसकी बहन से ट्यूशन पढ़ने जाती थी। इसी बीच अपनी सहपाठी पर नाबालिग की नीयत खराब हो गई और उसने घिनौनी घटना को अंजाम दे दिया। हालांकि पुलिस को अभी वीडियो नहीं मिल पाया है। वही बताया गया है कि अगर दोस्तों द्वारा जबरदस्ती उक्त पीड़िता के ऊपर जबरन दबाव नहीं बनाया जाता तो घटना का खुलासा नहीं हो सकता था।