दुर्ग रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी की चपेट में आने से टेक्नीशियन की मौत

दुर्ग। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर मंडल अंतर्गत दुर्ग रेलवे स्टेशन पर रविवार सुबह ड्यूटी के दौरान एक रेलवे टेक्नीशियन मालगाड़ी की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
मृतक की पहचान अजय कुमार के रूप में हुई है, जो टेक्नीशियन ग्रेड-1 (ट्रेन लाइटिंग स्टाफ) के पद पर पदस्थ थे। वे सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे की शिफ्ट में ड्यूटी पर थे। घटना सुबह करीब 9 बजे प्लेटफार्म नंबर 6 के पास किलोमीटर 865/27 (रायपुर एंड) पर हुई, जब एक खाली मालगाड़ी (एन/बॉक्स एम्प्टी) गुजर रही थी।
सूचना मिलते ही रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के कर्मी मौके पर पहुंचे। जीआरपी दुर्ग तथा स्थानीय स्टाफ की मदद से सुबह करीब 9:50 बजे शव को ट्रैक से हटाकर मर्चुरी भेजा गया। हादसे के कारणों की जांच रेलवे प्रशासन तथा जीआरपी द्वारा की जा रही है। सहकर्मियों के अनुसार, अजय कुमार एक कर्मठ कर्मचारी थे।



