चिस्दा पंचायत को मिला अपना स्थायी भवन, ग्रामीणों का वर्षों पुराना सपना पूरा

बिलासपुर। ग्रामीणों का वर्षों पुराना सपना अब साकार हो गया है। मस्तुरी ब्लॉक के ग्राम पंचायत चिस्दा को आखिरकार अपना नवीन पंचायत भवन मिल गया। मनरेगा के तहत निर्मित यह भवन केवल ईंट और पत्थरों का ढांचा नहीं, बल्कि गांव की एकजुटता और प्रगति का प्रतीक बन गया है।
पंचायत भवन बनने से बढ़ी सुविधाएं...
नवीन पंचायत भवन के निर्माण से अब पंचायत की बैठकें सुव्यवस्थित तरीके से होंगी। सामुदायिक कार्यक्रमों के लिए भी स्थायी स्थल उपलब्ध हो गया है। ग्रामीणों का कहना है कि पहले उचित स्थल के अभाव में बैठकों और आयोजनों में दिक्कत होती थी, लेकिन अब यह समस्या पूरी तरह दूर हो गई है।

मनरेगा से साकार हुआ सपना...
पंचायत भवन के निर्माण के लिए मनरेगा के तहत 18.03 लाख रुपये स्वीकृत हुए, जिसमें से 16.61 लाख रुपये व्यय किए गए और 1191 मानव दिवस सृजित हुए। इसमें मजदूरी राशि 4.06 लाख और सामग्री मद में 13.97 लाख रुपये का व्यय हुआ।
सामूहिक सहयोग से बना भवन...
भवन निर्माण में ग्राम पंचायत के ग्रामीणों, कार्य एजेंसी और संबंधित शासकीय विभागों का विशेष सहयोग रहा। ग्रामीणों का मानना है कि यह भवन आने वाली पीढ़ियों के लिए भी उपयोगी साबित होगा और विकास योजनाओं के क्रियान्वयन में अहम भूमिका निभाएगा।



