गंदगी और जर्जर भवन देख भड़कीं बाल अधिकार आयोग अध्यक्ष, स्कूल प्राचार्य और DEO तलब

रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष डाॅ. वर्णिका शर्मा ने हाल ही में रायपुर स्थित पी.जी. उमाठे स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, शांति नगर का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान स्कूल की जर्जर हालत और गंदगी ने आयोग को चौंका दिया।
निरीक्षण के दौरान पाया गया कि बच्चे टूटे-फूटे बेंचों पर बैठने को मजबूर हैं। स्कूल भवन की छत से पानी टपकता है और क्लासरूम के आसपास बाउंड्री वॉल या पैराफिट वॉल तक नहीं है, जिससे गिरने का खतरा बना रहता है। सीढ़ियाँ टूटी हुई थीं और शौचालयों से दुर्गंध आ रही थी। स्टाफ रूम और किचन में भी भारी गंदगी देखी गई।
जब इन मुद्दों पर स्कूल प्राचार्य से जानकारी मांगी गई, तो उनका रवैया गैर-जिम्मेदाराना पाया गया। उन्हें स्कूल परिसर की स्थिति की सही जानकारी तक नहीं थी और न ही कोई रुचि दिखाई।
डाॅ. शर्मा ने इसे बच्चों के स्वास्थ्य, जीवन और विकास के अधिकार का सीधा उल्लंघन मानते हुए तुरंत प्रकरण क्रमांक 1339/2025 दर्ज किया। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी (DEO), रायपुर और स्कूल की प्राचार्य को 22 जुलाई 2025 को प्रतिवेदन के साथ तलब किया है।
उन्होंने राज्य के सभी शासकीय स्कूलों के प्राचार्यों से अपील की है कि वे स्कूल परिसर को स्वच्छ और सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी को गंभीरता से लें और सफाई अभियान की शुरुआत करें।