Chhattisgarh
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को हल्बा हल्बी समाज ने शहीद गैंदसिंह की शहादत दिवस समारोह के लिए आमंत्रित किया

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से अखिल भारतीय राष्ट्रीय महासभा हल्बा हल्बी समाज के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में सौजन्य मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को 20 जनवरी 2026 को ग्राम खैरवाही, जिला बालोद में आयोजित क्रांतिकारी अमर शहीद गैंदसिंह की 201वीं शहादत दिवस समारोह में शामिल होने का आमंत्रण दिया।
मुख्यमंत्री ने आमंत्रण के लिए हल्बा हल्बी समाज के सदस्यों का धन्यवाद दिया तथा आयोजन की सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर अध्यक्ष मंतुराम पवार, जी आर राणा, श्याम सिंह तारण, जी आर चुरेंद्र तथा देवेंद्र सिंह भाऊ सहित समाज के अन्य सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित थे।



