दिल्ली में निवेश कार्यक्रमों में शामिल होंगे मुख्यमंत्री साय

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के दिल्ली प्रवास का आज दूसरा दिन है। वे राजधानी में आयोजित दो प्रमुख निवेश कार्यक्रमों में भाग लेंगे। मुख्यमंत्री साय सुबह लगभग 11 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक छत्तीसगढ़ इन्वेस्टर कनेक्ट कार्यक्रम में शामिल होकर स्टील, पर्यटन और अन्य उद्योग क्षेत्रों के निवेशकों और उद्योगपतियों से मुलाकात करेंगे। इस दौरान वे राज्य की औद्योगिक संभावनाओं और प्रोत्साहन नीतियों की जानकारी देंगे तथा प्रमुख उद्योग समूहों को इन्विटेशन टू इन्वेस्ट लेटर प्रदान करेंगे।
इसके बाद मुख्यमंत्री दोपहर करीब 2.15 बजे से शाम 4.15 बजे तक छत्तीसगढ़ टूरिज्म इन्वेस्टर कनेक्ट कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे, जहां पर्यटन क्षेत्र में निवेश के अवसरों पर चर्चा होगी। निर्धारित कार्यक्रमों के पश्चात वे रात 8 बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे।



