Chhattisgarh
		
	
	
CG Breaking : छत्तीसगढ़ में हुई बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, 75 अधिकारियों का हुआ तबादला, देखें पूरी लिस्ट

रायपुर। बुधवार को सामान्य प्रशासन विभाग ने छत्तीसगढ़ में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी की। राज्य प्रशासनिक सेवा के 75 अधिकारियों का तबादला हुआ। इनमें डिप्टी कलेक्टर, संयुक्त कलेक्टर और सीईओ शामिल हैं।
इनका हुआ तबादला
विजेंद्र सिंह पाटले, CEO, सूरजपुर
पूनम शर्मा, उपमहाप्रबंधक, पर्यटन मंडल
मुकेश रावटे, CEO, गौरेला पेंड्रा मरवाही
ऋचा चंद्राकर, प्रबंधक, स्मार्ट सिटी रायपुर
सुनील कुमार चंद्रवंशी, CEO, बालोद
प्रेमलता, CEO, बेमेतरा
कैलाश वर्मा, GM मार्कफेड, नवा रायपुर
SAS Transfer Order Date 30.07.25 (1)
SAS Transfer Order Date 30.07.25 (2)
 
				 
					


