मुख्यमंत्री ग्रामीण बस योजना से 250 नए गांव जुड़े, बस्तर और सरगुजा संभाग में बस सेवा शुरू

रायपुर: राज्य शासन द्वारा ग्रामीण अंचलों में लोगों को सस्ती और सुविधाजनक परिवहन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से ‘मुख्यमंत्री ग्रामीण बस योजना’ लागू की गई है। योजना का प्रथम चरण बस्तर और सरगुजा संभाग के जिलों में शुरू किया गया है। अब तक 34 चयनित मार्गों में से 33 बसों का संचालन प्रारंभ हो चुका है, जिससे कुल 250 नए गांवों को पहली बार बस सेवा मिली है।
परिवहन मंत्री केदार कश्यप ने बताया कि योजना का उद्देश्य ग्रामों को जनपद मुख्यालय, तहसील, नगरीय क्षेत्र और जिला मुख्यालय से जोड़ना है। परिवहन सचिव एस. प्रकाश ने कहा कि बस संचालकों को वित्तीय प्रोत्साहन और कर छूट दी जा रही है।
बस्तर और सरगुजा संभाग में सफल क्रियान्वयन...

सुकमा में 6, नारायणपुर में 4, जगदलपुर में 1, कोंडागांव में 3 और अन्य जिलों में कुल 33 बसें चल रही हैं। साथ ही 9 नए मार्गों पर बस संचालन के लिए प्रक्रिया जारी है।