मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उज्जैन के तालोद में रक्षाबंधन उत्सव में बहनों से लिया आशीर्वाद, ग्रामीण विकास और महिला सशक्तिकरण पर दिया जोर…

उज्जैन: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव रविवार को उज्जैन जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत तालोद में आयोजित रक्षाबंधन कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि रक्षाबंधन भाई-बहन के अटूट प्रेम और स्नेह का पर्व है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बहनों द्वारा बांधी गई राखियों को प्रेम, विश्वास और सम्मान का प्रतीक बताया।
ग्रामीण विकास और महिला सशक्तिकरण के लिए नई योजनाएं...
डॉ. यादव ने बताया कि प्रदेश में गांवों की कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए सड़कों का निर्माण लगातार जारी है। साथ ही, “एक पेड़- माँ के नाम” अभियान के तहत अब “एक बगिया- माँ के नाम” योजना शुरू की गई है। इस योजना के अंतर्गत स्व-सहायता समूह की महिलाओं को उनके निजी खेतों पर फलदार पौधे लगाने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। योजना में बगिया के लिए फलदार पौधे, खाद, गड्डे खोदने, फेंसिंग और 50 हजार लीटर जल कुंड के निर्माण हेतु आर्थिक सहायता दी जाएगी।
दुग्ध उत्पादन में मध्यप्रदेश का नाम देश में प्रथम स्थान पर...
मुख्यमंत्री ने बताया कि मध्यप्रदेश को दुग्ध उत्पादन के क्षेत्र में देश में नंबर वन बनाने के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। इसके साथ ही, लाड़ली बहना योजना के तहत बहनों को प्रतिमाह दी जाने वाली राशि में भी वृद्धि की जाएगी। इस वर्ष दिवाली के बाद राशि 1250 रुपये से बढ़ाकर 1500 रुपये प्रति माह कर दी जाएगी।
उज्जैन में मेट्रोपॉलिटन सिटी का विकास...
डॉ. यादव ने उज्जैन, इंदौर, देवास और धार को मिलाकर मेट्रोपॉलिटन सिटी विकसित करने की योजना का भी उल्लेख किया। इसके तहत सदावल, पुलिस डीआरपी लाइन और दताना मताना में हेलीपैड बनाए जाएंगे। दताना मताना को हवाई अड्डे के रूप में विकसित किया जाएगा और श्रीमहाकालेश्वर एवं श्रीओमकारेश्वर ज्योर्तिलिंग को हवाई मार्ग से जोड़ा जाएगा। साथ ही, चिंतामण, पंवासा और विक्रम नगर रेलवे स्टेशन का विकास भी किया जाएगा। उज्जैन में औद्योगिक इकाइयों से लगभग 20 हजार लोगों को रोजगार मिला है और रोजगार के नए अवसरों के लिए उद्योग स्थापित किए जा रहे हैं।
कार्यक्रम में गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति...
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष कमला कुंवर, उपाध्यक्ष शिवानी कुंवर, विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, महापौर मुकेश टटवाल, सभापति कलावती यादव और बड़ी संख्या में लाड़ली बहनें एवं नागरिक मौजूद थे। मुख्यमंत्री ने बहनों का पुष्पवर्षा से स्वागत किया, कन्या पूजन किया और राखी बंधवाई। उन्होंने सावन के झूले पर बहनों को झुलाकर उत्सव की खुशी साझा की।