छत्तीसगढ़ के युवा ओमप्रकाश सेन ने बढ़ाया प्रदेश का गौरव, शिक्षा मंत्री ने दी शुभकामनाएं…

छत्तीसगढ़ के युवाओं ने एक बार फिर राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश का नाम रोशन किया है। हाल ही में नई दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के तीन दिवसीय आईडीसी कैम्प में गरियाबंद जिले के शासकीय कचना धुरवा कॉलेज, छुरा के छात्र ओमप्रकाश सेन ने सक्रिय भागीदारी कर छत्तीसगढ़ का गौरव बढ़ाया।
कैम्प से लौटने के बाद ओमप्रकाश सेन ने मंत्रालय महानदी भवन स्थित कार्यालय में प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री गजेन्द्र यादव से सौजन्य भेंट की। मंत्री यादव ने उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करने के लिए बधाई दी और कहा कि युवा शक्ति ही देश का भविष्य है। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि प्रदेश के छात्र राष्ट्रीय मंचों पर लगातार अपनी प्रतिभा और सक्रियता से समाज और राज्य का नाम रोशन कर रहे हैं।
ग्राम दादरगांव पुराना निवासी व बी.कॉम तृतीय सेमेस्टर के छात्र ओमप्रकाश सेन की इस उपलब्धि पर मंत्री यादव ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। साथ ही उन्हें प्रेरित किया कि वे आगे भी सामाजिक और शैक्षणिक गतिविधियों में सक्रिय रहकर इसी तरह प्रदेश का नाम ऊंचा करते रहें।