खरीफ सीजन में छत्तीसगढ़ को मिलेगा अतिरिक्त यूरिया और डीएपी, केंद्र से मिली सहमति…

रायपुर/दिल्ली। खरीफ सीजन में किसानों की खाद जरूरतों को देखते हुए छत्तीसगढ़ को निर्धारित कोटे से अतिरिक्त यूरिया और डीएपी मिलने का रास्ता साफ हो गया है। केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री जगत प्रकाश नड्डा से दिल्ली में कृषि मंत्री रामविचार नेताम के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ के सांसदों ने मुलाकात कर खाद आपूर्ति को लेकर चर्चा की।
प्रतिनिधिमंडल ने खरीफ सीजन के रोपा-बियासी के समय किसानों को खाद की अधिक मांग के बारे में बताते हुए राज्य को सप्लाई प्लान से 50-50 हजार मीट्रिक टन अतिरिक्त यूरिया और डीएपी आबंटित करने का अनुरोध किया। केंद्रीय मंत्री नड्डा ने इस मांग पर सहमति देते हुए अधिकारियों को तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
बैठक में कृषि मंत्री नेताम के साथ लोकसभा सांसद संतोष पांडे, विजय बघेल, कमलेश जांगड़े, रूपकुमारी चौधरी, राज्यसभा सांसद देवेंद्र बहादुर सिंह, मार्कफेड प्रबंध संचालक किरण कौशल और वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
बैठक में बताया गया कि छत्तीसगढ़ में किसान मुख्य रूप से धान की खेती करते हैं और अगस्त-सितंबर के रोपा-बियासी समय पर पौधों की बढ़वार और उत्पादन बढ़ाने के लिए फॉस्फेटिक खाद की अधिक जरूरत होती है। वर्तमान में यह कार्य तेजी से चल रहा है।
सांसदों ने केंद्रीय मंत्री को अवगत कराया कि जुलाई तक राज्य के लिए यूरिया की 5.99 लाख मीट्रिक टन और डीएपी की 2.68 लाख मीट्रिक टन आपूर्ति तय थी, लेकिन अब तक क्रमशः 4.63 लाख मीट्रिक टन यूरिया और 1.61 लाख मीट्रिक टन डीएपी ही प्राप्त हुआ है। अगस्त माह के लिए 57,600 मीट्रिक टन यूरिया और 36,850 मीट्रिक टन डीएपी का प्लान है, जबकि आवश्यकता इससे कहीं अधिक है। इसलिए अतिरिक्त खाद उपलब्ध कराने की मांग की गई।