सुकमा में जवानों को बड़ी सफलता, 2 लाख के इनामी समेत 4 नक्सली गिरफ्तार…

सुकमा। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में सुरक्षा बलों को एक बार फिर बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस और डीआरजी की संयुक्त टीम ने केरलापाल थाना क्षेत्र में अभियान चलाकर चार नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि ये सभी नक्सली जंगल में टिफिन बम लगाकर जवानों को निशाना बनाने की साजिश रच रहे थे।
इनामी नक्सली भी दबोचा गया...
गिरफ्तार आरोपियों में जनमिलिशिया कमांडर मुचाकी देवा भी शामिल है, जिस पर राज्य सरकार ने 2 लाख रुपए का इनाम घोषित किया था। इसके अलावा मुचाकी गुड्डी उर्फ महेश, सोड़ी हिड़मा और सोड़ी देवा को भी पकड़ा गया है। चारों आरोपी सुकमा के केरलापाल थाना क्षेत्र के गोगुंडा गांव के रहने वाले हैं।

हथियार और विस्फोटक बरामद...
टीम ने नक्सलियों के पास से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री जब्त की है। इसमें –
- दो टिफिन बम (प्रत्येक 5 किलो),
- चार डेटोनेटर,
- दो मीटर कोर्डेक्स वायर,
- चार जिलेटिन रॉड,
- 15 मीटर इलेक्ट्रिक वायर,
- चार पेंसिल सेल शामिल हैं।
पुलिस के मुताबिक नक्सली इन सामग्रियों का इस्तेमाल जंगल के रास्तों में बम लगाकर सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के लिए करने वाले थे। गिरफ्तार नक्सलियों के खिलाफ केरलापाल थाने में विस्फोटक अधिनियम समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। शनिवार को सभी को विशेष न्यायालय में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।