राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने सिमगा में किया विकास कार्यों का शुभारंभ, ग्रामीणों में उमंग

सिमगा (छत्तीसगढ़)। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा ग्रामीण एवं राजस्व सेवाओं के सुदृढ़ीकरण की दिशा में एक और बड़ा कदम उठाया गया है। राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने मंगलवार को सिमगा विकासखंड के सुहेला, रावन और झीपन ग्रामों में करोड़ों रुपये की लागत से तैयार विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया।
सुहेला में 71.12 लाख की लागत से बना नवीन तहसील भवन...

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा सुहेला में नवीन तहसील भवन का लोकार्पण, जो ₹71.12 लाख की लागत से तैयार हुआ है। मंत्री वर्मा ने कहा कि इस भवन के बन जाने से क्षेत्र के किसानों और आम नागरिकों को अब राजस्व से जुड़ी सेवाएँ अधिक सुगमता से प्राप्त होंगी। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा…
“गरीबों और किसानों की समस्याओं के समाधान में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।”
कलेक्टर बोले — राजस्व कार्यों में आएगी तेजी...
कार्यक्रम में कलेक्टर दीपक सोनी ने बताया कि नवीन भवन के माध्यम से राजस्व प्रकरणों के त्वरित निराकरण में गति आएगी। साथ ही नागरिक जिला मुख्यालय के संपर्क केंद्र का भी उपयोग कर सकेंगे।
झीपन और रावन में भी हुए विकास कार्य...
मंत्री वर्मा ने कार्यक्रम के दौरान ग्राम झीपन में तालाब सौंदर्यीकरण और महतारी सदन निर्माण के लिए 15-15 लाख रुपये की घोषणा की। इसके अलावा ग्राम रावन में 50 लाख रुपये की लागत से आयुर्वेदिक अस्पताल से बावा देव तक गौरव पथ का लोकार्पण किया गया। साथ ही आयुर्वेदिक अस्पताल की बाउंड्रीवाल (₹10 लाख) और हायर सेकेंडरी स्कूल में क्रांक्रीटीकरण कार्य (₹10 लाख) का भूमिपूजन भी किया गया।
सामुदायिक एवं शिक्षा अवसंरचना को भी मजबूती...

ग्राम झीपन में प्रार्थना शेड और स्काउट-गाइड भवन की बाउंड्रीवाल का लोकार्पण किया गया, जबकि कुर्मी समाज के सामुदायिक भवन में अतिरिक्त कक्ष निर्माण हेतु भूमिपूजन किया गया। इन परियोजनाओं से न केवल स्थानीय संरचनाओं को मजबूती मिलेगी, बल्कि क्षेत्र के युवाओं को भी बेहतर सुविधाएँ मिलेंगी।
ग्रामीणों में उत्साह, जनप्रतिनिधियों की रही उपस्थिति...

इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष डॉ. दौलत पाल, जिला पंचायत सदस्य ईशान वैष्णव, स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों ने मंत्री वर्मा का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इन विकास कार्यों से गांवों का स्वरूप बदलेगा और स्थानीय रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।
राजस्व मंत्री का संकल्प — “जनसेवा ही हमारा धर्म”
मंत्री टंकराम वर्मा ने कहा — “राज्य सरकार का लक्ष्य है कि शासन की प्रत्येक योजना और सेवा आमजन तक पहुंचे। हमारी प्राथमिकता है कि गांव-गांव में विकास और जनसुविधाएँ सुलभ हों।”



