Chhattisgarh Rajyotsav 2025: मंत्री Guru Khushwant Saheb बोले – “विकास, सुशासन और जनकल्याण के नए युग की ओर बढ़ रहा है राज्य”

मोहला। छत्तीसगढ़ की स्थापना के 25 वर्ष पूरे होने पर रजत जयंती वर्ष के अवसर पर आयोजित (Chhattisgarh Rajyotsav 2025) समारोह में कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार तथा अनुसूचित जाति विकास मंत्री Guru Khushwant Saheb ने कहा कि यह सिर्फ उत्सव नहीं, बल्कि 25 वर्षों की विकास यात्रा का उत्सव है। मिनी स्टेडियम मोहला में आयोजित इस भव्य समारोह में उन्होंने छत्तीसगढ़ महतारी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया और राज्यवासियों से 2047 तक (Developed Chhattisgarh 2047) का संकल्प लेने की अपील की।
Guru Khushwant Saheb ने दी रजत जयंती की शुभकामनाएँ
मंत्री (Guru Khushwant Saheb) ने कहा कि राज्य निर्माण दिवस हम सबके आत्मगौरव का प्रतीक है। उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के सुशासन में छत्तीसगढ़ निरंतर (Vikas aur Sushasan) की नई ऊँचाइयाँ छू रहा है।” उन्होंने आगे कहा कि यह राज्य अब ग्रामीण विकास, शिक्षा, कृषि और उद्योग के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की राह पर है।
कृषि और महिला सशक्तिकरण को मिली नई दिशा
मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार किसानों के हितों को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है। उन्होंने बताया कि धान खरीदी 3100 रुपये प्रति क्विंटल की दर से की जा रही है और प्रति एकड़ 21 क्विंटल तक समर्थन मूल्य तय किया गया है। साथ ही महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त करने के लिए महतारी वंदन योजना जैसी योजनाएं संचालित हैं, जिससे हजारों परिवारों की आजीविका सुरक्षित हुई है।
शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र में मजबूत आधार
अपने संबोधन में मंत्री ने कहा कि सरकार शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र में व्यापक सुधार कर रही है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 14 शासकीय मेडिकल कॉलेज संचालित हैं और जल्द ही नर्सिंग कॉलेजों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी। शासकीय विद्यालयों का उन्नयन किया जा रहा है ताकि युवाओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और बेहतर रोजगार के अवसर मिल सकें।
नक्सलमुक्त छत्तीसगढ़ की दिशा में ठोस कदम
Guru Khushwant Saheb ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में सरकार नक्सलमुक्त छत्तीसगढ़ के निर्माण के लिए ठोस कदम उठा रही है। अब शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार की सुविधाएं उन क्षेत्रों तक पहुँच रही हैं, जो कभी पिछड़े माने जाते थे।
सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और सम्मान समारोह से गूंजा राज्योत्सव मंच
राज्योत्सव के अवसर पर स्कूली बच्चों और स्थानीय कलाकारों ने मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं। रंगोली प्रतियोगिता और लोकनृत्य ने पूरे वातावरण को उत्सवमय बना दिया। कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को सम्मानित किया गया।
विभागीय स्टॉल और जनकल्याण योजनाओं का प्रदर्शन
समारोह में विभिन्न विभागों द्वारा आकर्षक प्रदर्शनी स्टॉल लगाए गए। मंत्री ने इनका अवलोकन किया और लाभार्थियों को सामग्री वितरण किया। उन्होंने सरस्वती साइकिल योजना के तहत छात्राओं को साइकिलें, और मत्स्य संपदा योजना के अंतर्गत हितग्राहियों को मोटरसाइकिल, आईस बॉक्स और चारपहिया वाहन वितरित किए।
जनसंपर्क विभाग ने किया योजनाओं का प्रचार-प्रसार
जनसंपर्क विभाग द्वारा लगाए गए स्टॉल में शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। विभाग द्वारा प्रकाशित “जनमन” जैसी पत्रिकाओं का वितरण कर आम जनता तक सरकारी योजनाओं की जानकारी पहुँचाई गई।
‘Developed Chhattisgarh 2047’ की दिशा में एकजुट प्रयास का आह्वान
समापन भाषण में मंत्री Guru Khushwant Saheb ने कहा, “यह रजत जयंती वर्ष केवल जश्न का नहीं, बल्कि संकल्प का वर्ष है। हमें आने वाले 20 वर्षों में एक ऐसे छत्तीसगढ़ का निर्माण करना है जो आत्मनिर्भर, नक्सलमुक्त और समृद्ध हो।”



