Chhattisgarh Rajyotsav 2025 : नवा रायपुर में बनेगा अस्थायी PMO, प्रधानमंत्री मोदी करेंगे लंच; भव्य समारोह में उमड़ेगा जनसैलाब

रायपुर। इस साल का (Chhattisgarh Rajyotsav 2025) छत्तीसगढ़ के इतिहास में सबसे भव्य आयोजन के रूप में दर्ज होने जा रहा है। राजधानी के नवा रायपुर में 1 नवंबर को होने वाले राज्य स्थापना दिवस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे।
उनके आगमन को देखते हुए विशेष तौर पर एक (Naya Raipur PMO) यानी अस्थायी प्रधानमंत्री कार्यालय तैयार किया जा रहा है, जहां से उनके पूरे दौरे और कार्यक्रमों की निगरानी होगी। यही नहीं, प्रधानमंत्री यहीं दोपहर का भोजन भी करेंगे।
प्रधानमंत्री देंगे लाखों परिवारों को नया घर
राज्य स्थापना दिवस के इस ऐतिहासिक अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत साढ़े तीन लाख से अधिक हितग्राहियों को घर की चाबी सौंपेंगे।
कार्यक्रम स्थल से ही बस्तर, सरगुजा और अन्य जिलों के लाभार्थियों को डिजिटल माध्यम से घर और (Chhattisgarh Rajyotsav 2025) प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे।
इसके साथ ही करीब 1250 करोड़ रुपये की राशि हितग्राहियों के खातों में ट्रांसफर की जाएगी।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय खुद तैयारियों की लगातार समीक्षा कर रहे हैं, जबकि आयोजन की निगरानी उपमुख्यमंत्री अरुण साव, वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी और वन मंत्री केदार कश्यप कर रहे हैं।
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था, हजारों जवानों की तैनाती
प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर रायपुर पुलिस ने (PM Modi Visit) के लिए सख्त इंतज़ाम किए हैं।
एडीजी दीपांशु काबरा के नेतृत्व में सुरक्षा योजना तैयार की गई है, जिसमें 5 आईजी, 12 डीआईजी और करीब 2000 जवान तैनात रहेंगे।
29 अक्टूबर से ही नवा रायपुर में सुरक्षा बलों की तैनाती शुरू होगी।
1 नवंबर को कार्यक्रम स्थल तक आने वाले मार्गों पर ट्रैफिक प्लान लागू रहेगा। एयरपोर्ट से लेकर विधानसभा भवन और ट्राइबल म्यूजियम तक प्रधानमंत्री का रूट पहले से तय किया गया है। भारी वाहनों की नो-एंट्री लागू रहेगी।
पार्किंग और ई-रिक्शा से मिलेगी जनता को सुविधा
भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन ने 16 बड़े पार्किंग जोन बनाए हैं।
यह पार्किंग स्थल आयोजन स्थल से करीब एक किलोमीटर की दूरी पर हैं, जहां लगभग 10 हजार बाइक, 5 हजार बसें और 3 हजार कारें पार्क की जा सकेंगी।
लोगों की सुविधा के लिए पार्किंग से स्थल तक 100 ई-रिक्शा और शटल बसें मुफ्त में चलेंगी।
इससे किसी भी दर्शक को ट्रैफिक की समस्या नहीं झेलनी पड़ेगी।
शिल्पग्राम में झलकेगी छत्तीसगढ़ की असली पहचान
राज्योत्सव मैदान के दूसरे हिस्से में तैयार किया गया शिल्पग्राम, इस बार का मुख्य आकर्षण होगा।
यहां प्रदेश के सभी जिलों से आए कारीगर, लोक कलाकार और महिलाएं अपनी पारंपरिक कला, हस्तशिल्प और संस्कृति का प्रदर्शन करेंगे।
दर्शक यहां गुजरते हुए छत्तीसगढ़ की असली लोक पहचान को महसूस कर सकेंगे।
ग्रामीण कलाकारों की आमदनी बढ़ाने के लिए पारंपरिक उत्पादों की बिक्री के विशेष स्टॉल भी लगाए गए हैं।
फन पार्क और मीनाबाजार में परंपरा और आधुनिकता का संगम
इस बार के (Chhattisgarh Rajyotsav 2025) में मनोरंजन और परंपरा दोनों का शानदार मिश्रण देखने को मिलेगा।
फन पार्क में आधुनिक गेम जोन तैयार किया गया है, वहीं मीनाबाजार में लोकखेल, पारंपरिक झूले और छत्तीसगढ़ी व्यंजन — चिला, फरा, भजिया — आगंतुकों का स्वाद बढ़ाएंगे।
आयोजन स्थल को रंग-बिरंगी रोशनी, लोक संगीत और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सजाया जा रहा है।
सरकारी योजनाओं के 30 प्रदर्शनी स्टॉल बनेंगे जानकारी का केंद्र
राज्य के विकास और उपलब्धियों को प्रदर्शित करने के लिए 30 सरकारी स्टॉल तैयार किए गए हैं।
इनमें कृषि, स्वास्थ्य, महिला सशक्तिकरण, ऊर्जा और उद्योग विभागों की प्रमुख योजनाएं दिखाई जाएंगी।
यह प्रदर्शनी आम जनता के लिए सूचना केंद्र की तरह होगी, जहां लोग जान सकेंगे कि पिछले वर्षों में सरकार ने कैसे (Silver Jubilee Celebration) को विकास यात्रा में बदला है।
“नवा छत्तीसगढ़, नवा गर्व” थीम से सजेगा रजत पर्व
राज्य स्थापना दिवस की इस रजत जयंती को “नवा छत्तीसगढ़, नवा गर्व” की थीम पर सजाया जा रहा है।
सांस्कृतिक झांकियों, पारंपरिक संगीत और आधुनिक लाइट शो के बीच प्रधानमंत्री मोदी का आगमन इस आयोजन को ऐतिहासिक बना देगा।
यह पहली बार होगा जब राज्योत्सव स्थल पर प्रधानमंत्री के लिए अस्थायी (Naya Raipur PMO) स्थापित किया गया है — जो आने वाले वर्षों के लिए एक नई परंपरा की शुरुआत भी मानी जा रही है।



