उपराष्ट्रपति पद पर INDI गठबंधन के उम्मीदवार को लेकर छत्तीसगढ़ में गरमाई सियासत…

INDI गठबंधन की ओर से उपराष्ट्रपति पद के लिए सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश बी. सुदर्शन रेड्डी ने नामांकन दाखिल कर दिया है। लेकिन उनके नामांकन के बाद छत्तीसगढ़ की राजनीति गरमा गई है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और डिप्टी सीएम विजय शर्मा के बाद अब CM साय के मीडिया सलाहकार पंकज झा ने भी कांग्रेस को कटघरे में खड़ा किया है।
कांग्रेस की पसंद पर उठाए सवाल...
पंकज झा ने X (ट्विटर) पर पोस्ट कर कांग्रेस और पूर्व CM भूपेश बघेल को घेरा। उन्होंने लिखा कि कांग्रेस ने बी. सुदर्शन रेड्डी को केवल इसलिए चुना क्योंकि उन्होंने सलवा जुडूम आंदोलन को खत्म करने वाला फैसला दिया था, जिससे आदिवासी युवाओं का मनोबल टूट गया और नक्सलियों को बढ़ावा मिला।
उनका आरोप है कि इस फैसले के कारण कई आदिवासी जवानों की जान गई, हजारों बेरोजगार हो गए और माओवादी आतंक और मजबूत हुआ।
"नक्सलियों का समर्थक बताया"
पंकज झा ने रेड्डी को “नक्सल समर्थक” करार देते हुए कहा कि उनके फैसले से सलवा जुडूम जैसे आंदोलन को गहरी चोट पहुंची और कांग्रेस आज उसी व्यक्ति को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाकर आदिवासियों के घाव कुरेद रही है।
उन्होंने आगे लिखा कि अगर उस समय सलवा जुडूम को बंद न किया गया होता तो छत्तीसगढ़ कांग्रेस के कई बड़े नेता नक्सली हमले में शिकार नहीं बनते। उन्होंने भूपेश बघेल से सवाल किया कि क्या वे कांग्रेस के इस निर्णय का विरोध करेंगे?
"जनता के घावों पर नमक छिड़क रही कांग्रेस"
झा ने अपनी पोस्ट में कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कांग्रेस बार-बार छत्तीसगढ़ की जनता के घावों पर नमक छिड़कने का काम करती है। उन्होंने दावा किया कि अमित शाह और वर्तमान सरकार नक्सलवाद के खात्मे के लिए प्रतिबद्ध हैं और कांग्रेस की राजनीति जनता को गुमराह करने के अलावा कुछ नहीं है।