जापान में छाया छत्तीसगढ़ पवेलियन, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने किया इन्वेस्टर्स से संवाद…

रायपुर/ओसाका। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय इन दिनों जापान दौरे पर हैं। ओसाका में आयोजित वर्ल्ड एक्सपो 2025 के पहले ही दिन छत्तीसगढ़ पवेलियन ने सबका ध्यान खींच लिया। यहां राज्य की संस्कृति, प्राकृतिक सौंदर्य और औद्योगिक संभावनाओं की अनोखी झलक देखने को मिली।
मुख्यमंत्री साय ने इस अवसर पर जापानी और भारतीय निवेशकों से मुलाकात कर उन्हें छत्तीसगढ़ में निवेश के लिए आमंत्रित किया। उन्होंने कहा कि राज्य औद्योगिक प्रगति, रोजगार और कौशल विकास के क्षेत्र में बड़े अवसर प्रदान कर रहा है।
युवाओं के लिए स्किल डेवलपमेंट सेंटर का प्रस्ताव...
सीएम साय ने जापान में बियानी ग्रुप ऑफ कॉलेजेस को आमंत्रित करते हुए बताया कि छत्तीसगढ़ में युवाओं के सशक्तीकरण के लिए इंडिया-जापान स्किल डेवलपमेंट और ह्यूमन रिसोर्स सेंटर स्थापित करने की योजना है। इससे राज्य के युवाओं को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोजगार और प्रशिक्षण के अवसर मिलेंगे।
भूजल प्रदूषण से निपटने के लिए सहयोग...
मुख्यमंत्री ने प्रदेश में भारी धातु से हो रहे भूजल प्रदूषण की समस्या से निपटने के लिए जापान की बायोसीड्स कॉर्पोरेशन, इशिवाका को निवेश के लिए आमंत्रित किया। उन्होंने कहा कि तकनीकी सहयोग से छत्तीसगढ़ को इस चुनौती से उबरने में मदद मिलेगी।
पवेलियन बना आकर्षण का केंद्र...
जापान में छत्तीसगढ़ पवेलियन का निरीक्षण करते हुए मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि छत्तीसगढ़ की समृद्ध संस्कृति, प्राकृतिक सुंदरता और औद्योगिक विकास को देखकर लोग बेहद उत्साहित हैं। यह पवेलियन राज्य के उस विज़न को दर्शाता है, जिसके माध्यम से छत्तीसगढ़ वैश्विक साझेदारी का केंद्र बनने की ओर अग्रसर है।
पर्यटन की झलक...
पवेलियन में पर्यटन और विरासत को भी खास जगह दी गई। नवा रायपुर, देश का पहला ग्रीनफील्ड स्मार्ट सिटी, और छत्तीसगढ़ की पहचान चित्रकोट जलप्रपात (भारत का नियाग्रा) आकर्षण का मुख्य केंद्र बने।