चैतन्य बघेल की बढ़ी मुश्किलें! कोर्ट ने फिर से 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर भेजा…

रायपुर| छत्तीसगढ़ के चर्चित शराब घोटाले मामले में गिरफ्तार किए गए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को आज फिर से अदालत में पेश किया गया। मामले की सुनवाई करते हुए कोर्ट ने चैतन्य को 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने चैतन्य बघेल को 18 जुलाई को दुर्ग जिले के भिलाई स्थित उनके आवास से गिरफ्तार किया था। ईडी का आरोप है कि चैतन्य ने शराब घोटाले से जुड़ी आपराधिक कमाई का प्रबंधन किया और उसमें से 16.7 करोड़ रुपये का उपयोग अपनी रियल एस्टेट परियोजना में किया।
ईडी के मुताबिक, यह मामला राज्य में चलाए जा रहे एक हजार करोड़ रुपये से अधिक के कथित शराब घोटाले से जुड़ा है, जिसमें कई अधिकारियों और व्यवसायियों के नाम सामने आए हैं। एजेंसी का दावा है कि इस धनराशि को अलग-अलग माध्यमों से सफेद किया गया।
इससे पहले चैतन्य बघेल की ओर से सुप्रीम कोर्ट में अंतरिम जमानत की याचिका भी दायर की गई थी, जिसे कोर्ट ने यह कहते हुए खारिज कर दिया कि पहले हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की जाए। साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने PMLA की धाराओं को चुनौती देने के लिए अलग रिट याचिका दाखिल करने की सलाह दी थी।