शराब घोटाले का महाघोटाला! भूपेश के बेटे चैतन्य की बढ़ी रिमांड, नहीं मिली राहत…

CG Liquor Scam: छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाले से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को आज अदालत में पेश किया गया, जहां विशेष ED कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया। चैतन्य को इससे पहले 5 दिन की ईडी रिमांड पर रखा गया था, जिसकी अवधि पूरी होने के बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया। इस बार ईडी ने कस्टोडियल रिमांड की मांग नहीं की।
कैसे जुड़ा चैतन्य का नाम?
इस मामले में पहले ही कई बड़े नाम सलाखों के पीछे जा चुके हैं। इनमें पूर्व आबकारी मंत्री और मौजूदा कोंटा विधायक कवासी लखमा, रायपुर के पूर्व मेयर ऐजाज ढेबर के भाई अनवर ढेबर, रिटायर्ड IAS अनिल टूटेजा और आबकारी विभाग के पूर्व MD एपी त्रिपाठी शामिल हैं। ईडी और ईओडब्ल्यू की जांच में यह बात सामने आई है कि शराब घोटाले से जुड़ी रकम को चैतन्य बघेल और उनके करीबियों की संपत्तियों में निवेश किया गया था।
3200 करोड़ रुपए का घोटाला...
ईओडब्ल्यू की चार्जशीट के मुताबिक, 2018 से 2023 के बीच कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में इस शराब घोटाले को अंजाम दिया गया। शुरूआती अनुमान 2174 करोड़ रुपए का था, लेकिन जांच में खुलासा हुआ कि घोटाले का असली आंकड़ा 3200 करोड़ रुपए से अधिक है।
चार्जशीट में बताया गया है कि आरोपियों ने 61 लाख से ज्यादा अवैध पेटी शराब की बिक्री कराई। इस रकम से 11 अधिकारियों और उनके रिश्तेदारों के नाम पर करोड़ों की जमीन और संपत्ति खरीदी गई।