छत्तीसगढ़ शराब घोटाला: रायपुर में करन ट्रेवल्स पर ACB-EOW की छापेमारी, कई दस्तावेज बरामद

रायपुर। छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB-EOW) ने शुक्रवार को राजधानी रायपुर के पंडरी स्थित पिथालिया कॉम्प्लेक्स में करन ट्रेवल्स के कार्यालय पर छापेमारी की।
छापे के दौरान जांच टीम ने कई अधिकारियों, राजनेताओं तथा संवैधानिक पदों पर आसीन व्यक्तियों की देश-विदेश यात्राओं और होटल बुकिंग से संबंधित महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए। इनमें कश्मीर, तिरुपति, उदयपुर सहित अन्य स्थानों की यात्राओं का विवरण शामिल है। जांच एजेंसी को आशंका है कि शराब घोटाले से प्राप्त अवैध धन का उपयोग इन यात्राओं के लिए नकद भुगतान के रूप में किया गया। छापेमारी देर रात तक जारी रही।
शराब घोटाला मामला
प्राथमिकी के अनुसार वर्ष 2019 से 2023 तक तत्कालीन कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में शराब नीति में बदलाव कर चयनित सप्लायरों को लाभ पहुंचाया गया। नकली होलोग्राम और सील का उपयोग कर महंगी शराब की बोतलों की बिक्री की गई, जिससे राज्य सरकार को लगभग 2165 करोड़ रुपये की राजस्व हानि हुई।
इस मामले में अब तक पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पुत्र चैतन्य बघेल, सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी अनिल टुटेजा तथा अनवर ढेबर सहित कई लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। आबकारी विभाग के 28 अधिकारियों को भी आरोपी बनाया गया था, जिन्हें सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिली है। जांच लगातार जारी है।



