छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद पर कड़ी चोट, बीजापुर में विकास की रफ्तार तेज — गृह मंत्री विजय शर्मा…

रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के विज़न के तहत, छत्तीसगढ़ में मार्च 2026 तक नक्सलवाद के पूरी तरह खात्मे की दिशा में राज्य सरकार तेज़ी से आगे बढ़ रही है। उपमुख्यमंत्री एवं गृह मंत्री विजय शर्मा ने कहा कि बेहतर रणनीति, सुरक्षाबलों की सतत कार्रवाई और आकर्षक आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति के चलते बस्तर और बीजापुर में नक्सलवाद लगातार सिमट रहा है और अब यह अपने अंतिम दौर में है। उन्होंने समाज के सभी वर्गों से इस मुहिम में अंतिम सहयोग और समर्पण का आह्वान करते हुए कहा — “नक्सलवाद को जड़ से मिटाने के लिए हम सभी को एकजुट होना होगा।”
बीजापुर में विकास की गति बढ़ी...
अपने एक दिवसीय दौरे में गृह मंत्री विजय शर्मा ने जिला कार्यालय के सभाकक्ष में व्यापारी संगठनों, खदान और सड़क निर्माण से जुड़े संघटनों, सर्व आदिवासी समाज, जनजाति सुरक्षा मंच, वनवासी कल्याण समिति और बैंकों के प्रतिनिधियों से चर्चा की।
बैठक में उन्होंने अंदरूनी इलाकों में विकास कार्यों की रफ्तार बढ़ाने और बाधा डालने वाले तत्वों पर सख्ती की बात कही। उन्होंने कहा कि अब बीजापुर के लोगों को गुमराह नहीं किया जा सकता। जनता के सहयोग से जिस तरह विकास कार्य हो रहे हैं, वह दिन दूर नहीं जब बीजापुर में शांति, सुरक्षा और विश्वास के साथ सामान्य क्षेत्रों जैसी सभी सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
स्थानीय वर्गों का समर्थन...
बैठक में व्यापारी समुदाय, आदिवासी समाज और अन्य वर्गों ने जिले के विकास के लिए अपने सुझाव और समर्थन दिए।
बैठक में मौजूद प्रमुख लोग...
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष जानकी कोरसा, जिला पंचायत अध्यक्ष दंतेवाड़ा नंदलाल मुड़ावी, पंचायत एवं ग्रामीण विकास सचिव भीम सिंह, बस्तर संभाग आयुक्त डोमन सिंह, आईजी बस्तर सुंदरराज पी, डीआईजी कमलोचन कश्यप, कलेक्टर संबित मिश्रा, एसपी डॉ. जितेंद्र यादव, डीएफओ रंगानाथा रामाकृष्णा वाय, जिला पंचायत सीईओ नम्रता चौबे, उप निदेशक इंद्रावती टाइगर रिजर्व संदीप बल्गा और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।