छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट की रजत जयंती पर बार-बेंच मैत्री क्रिकेट: न्यायाधीश इलेवन बनी विजेता, मुख्य न्यायाधीश बने मैन ऑफ द मैच

छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय ने अपनी रजत जयंती समारोह के उपलक्ष्य में बार और बेंच के बीच संबंधों को और प्रगाढ़ बनाने के उद्देश्य से बहतराई इंडोर स्टेडियम, बिलासपुर में मैत्रीपूर्ण टेनिस बॉल क्रिकेट मैच का आयोजन किया।
यह मुकाबला न्यायाधीश इलेवन और हाईकोर्ट बार एसोसिएशन इलेवन के बीच खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यायाधीश इलेवन ने शानदार खेल दिखाते हुए 215 रन बनाए और अधिवक्ता इलेवन को 216 रन का लक्ष्य दिया। जवाब में अधिवक्ता इलेवन मात्र 111 रन ही बना सकी और इस प्रकार न्यायाधीश इलेवन विजेता बनी।
मुख्य आकर्षण रहे मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति रमेश सिन्हा, जिन्होंने बल्लेबाजी में सिर्फ 8 गेंदों पर 28 रन बनाए और गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन करते हुए 6 विकेट चटकाए। उनके हरफनमौला प्रदर्शन के चलते उन्हें मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।
इसके अलावा –
- न्यायमूर्ति राकेश मोहन पाण्डेय को 16 गेंदों में 49 रन बनाने पर सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज का खिताब मिला।
- न्यायाधीश रविन्द्र अग्रवाल को बेस्ट फील्डर घोषित किया गया।
- बेस्ट बॉलर का खिताब न्यायाधीश सचिन सिंह राजपूत और न्यायाधीश अरविन्द वर्मा को संयुक्त रूप से दिया गया।
वहीं, अधिवक्ता इलेवन की ओर से कप्तान वरुण मिश्रा को 2 विकेट और शानदार क्षेत्ररक्षण के लिए सम्मानित किया गया। वरिष्ठ अधिवक्ता सुनील ओटवानी, मतीन सिद्दकी और गौतम खेत्रपाल ने भी उम्दा खेल दिखाया।
समापन समारोह में मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि मैत्री मैच में असली मकसद जीत-हार नहीं बल्कि बार और बेंच के रिश्तों को मजबूत करना और आपसी तालमेल बढ़ाना है।
इस अवसर पर उच्च न्यायालय के न्यायाधीशगण, उनके पारिवारिक सदस्य, अधिवक्ता संघ के पदाधिकारी, रजिस्ट्रार, प्रशासनिक अधिकारी और बड़ी संख्या में कर्मचारी मौजूद रहे।