कोटा में फिर मिले डायरिया के 11 मरीज

बिलासपुर : बीते एक माह से लगातार मिल रहे मरीज, अब तक नहीं आया नियंत्रण बिलासपुर। करगी रोड कोटा के कुछ मोहल्लों में बीते एक महीने से डायरिया फैला हुआ है। वजह दूषित पानी को बताया जा रहा है। लेकिन एक माह में भी डायरिया प्रकोप नियंत्रण में नहीं आ सका है। शनिवार को फिर से डायरिया के 11 मिले हैं। ऐसे में प्रभावित क्षेत्रों में फिर से स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया और नए डायरिया मरीज खोजे जा रहे हैं।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उल्टी-दस्त से प्रभावित मरीजों का इलाज चल रहा है। लगातार इन दिनों जिले के किसी न किसी क्षेत्र में डायरिया फैल रहा है, जिसकी मुख्य कारण दूषित पानी के सेवन को बताया जा रहा है। कई जगहों के पानी जांच में डायरिया के कीटाणु मिले हैं।
वही कोटा क्षेत्र मौजूदा स्थिति में संवेदनशील बना हुआ है, खासतौर से वार्ड क्रमांक 10, 11 और 12 में लगातार मरीज मिल रहे हैं। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग की टीम का जांच शिविर लगाकर मरीज खोजने के काम में फिर से जुट गई है। मरीज मिलने पर उपचार किया जा रहा है। इसी तरह दूसरी टीम को डोर टू डोर सर्वे की जिम्मेदारी दी गई है। जो घरों में जाकर मरीज खोज रहे हैं और दवाओं का वितरण करने का काम कर रहे है।
दिनभर सर्वे के दौरान कुल नौ नए मरीज मिले हैं। हालांकि इनमें से कोई भी गंभीर हालत में नहीं है, ऐसे में इनका घर से ही इलाज किया जा रहा है। सीएमएचओ डाक्टर राजेश शुक्ला का कहना है कि प्रभावित क्षेत्र में स्वास्थ्य टीम तैनात हैं। जल्द ही इस बीमारी को काबू कर लिया जाएगा।
पानी सैंपल की रिपोर्ट अब तक नहीं आई
प्राथमिक जांच में दूषित पानी पीने की वजह से डायरिया फैलने की आशंका जताई गई है। ऐसे में दो सप्ताह पहले क्षेत्र के 12 स्थानों से पानी के नमूने लिया गए हैं। जिन्हें जांच के लिए सिम्स के माइक्रोबायोलाजी डिपार्टमेंट भेजा गया है। लेकिन अब तक इनकी रिपोर्ट नहीं मिल पाई है। ऐसे में डायरिया नियंत्रण का कार्य भी प्रभावित हो गया है। हालाकि प्रभावित क्षेत्र में पानी उबालकर पीने की सलाह दी जा रही है।