सेवा भाव से ही मजबूत होगी स्वास्थ्य व्यवस्था : स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल

राज्य सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को विस्तार और बेहतर व्यवस्था देने का काम कर सकती है, लेकिन इसे सफलतापूर्वक संचालित करने के लिए डॉक्टरों और नर्सों के भीतर सेवा भाव होना जरूरी है। यह बात स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने सत्य साईं अस्पताल, नया रायपुर में आयोजित 31वें स्टूडेंट नर्सिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया बायनियल कॉन्फ्रेंस में कही।

मंत्री जायसवाल ने कहा कि नर्सिंग केवल एक पेशा नहीं है बल्कि यह करुणा, समर्पण और लचीलेपन का आह्वान है। नर्सिंग छात्रों की यात्रा असीम ज्ञान और विकास की यात्रा है, जो उन्हें निस्वार्थ सेवा के भविष्य के लिए तैयार करती है।
नर्सेस स्वास्थ्य व्यवस्था की रीढ़...
स्वास्थ्य मंत्री ने नर्सों को स्वास्थ्य व्यवस्था की रीढ़ बताते हुए कहा कि वे अपनी जान की परवाह किए बिना सेवा करती हैं। कोविड-19 महामारी के समय नर्सों ने इस समर्पण और साहस का सर्वोत्तम उदाहरण पेश किया था।
सत्य साईं अस्पताल की सराहना...
जायसवाल ने श्री सत्य साईं अस्पताल को विश्व स्तर पर सेवा का प्रतीक बताते हुए कहा कि यह अस्पताल न सिर्फ छत्तीसगढ़ बल्कि पूरे देश का नाम रोशन कर रहा है। उन्होंने इस अवसर पर ट्रेंड नर्सेस एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा प्रकाशित द्विवार्षिक स्मारिका का विमोचन भी किया।

बच्चों को मिला नवजीवन...
इस मौके पर मंत्री ने अस्पताल में निःशुल्क दिल का ऑपरेशन कर स्वस्थ हो चुके 4 बच्चों को उनके परिवार के साथ घर भेजते हुए उन्हें “नवजीवन का उपहार” भी दिया। कार्यक्रम में श्री सत्य साईं हॉस्पिटल रिसर्च फाउंडेशन के चेयरमैन सी. श्रीनिवासन, आयुष यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. पी.के. पात्रा, टीएनएआई पदाधिकारी और बड़ी संख्या में नर्सिंग छात्राएं मौजूद रहीं।