BJP पर बरसे खड़गे, बोले – बाबा साहब के सपने को चूर चूर कर रही भाजपा

मध्य प्रदेश में इसी साल के आखिर में विधानसभा चुनाव है। चुनाव को देखते हुए बीजेपी- कांग्रेस के शीर्ष नेताओं के दौरे भी होने लगे हैं। जहां कुछ दिन पहले पीएम मोदी, फिर जेपी नद्दा ऐर इसके बाद अमित शाह के दौरे हुए तो वहीं प्रियंका गांधी ने भी एमपी का दौरा कर चुनावी बिगुल बजा दिया है।
इससे पहले दोनों ही पार्टियां प्रत्येक वर्ग को साधने में जुटे है। इस बीच छतरपुर में दलित को मानव मल खिलाने की घटना सामने आई है। इस पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने ट्वीट कर बीजेपी पर हमला बोला है। खड़गे ने कहा कि, बीजेपी बाबा साहब के सपने को चूर चूर कर रही है।
मध्य प्रदेश में दलितों के खिलाफ अपराधों का रेट सबसे अधिक है
मल्लिकार्जुन खड़गे ने ट्वीट कर कहा कि, मध्य प्रदेश में 1 महीने में ही दलित-आदिवासी अत्याचार की दूसरी बेहद निंदनीय एवं पीड़ादायक वारदात हुई है, जो इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने NCRB रिपोर्ट 2021 का हवाला देते हुए कहा कि, मध्य प्रदेश में दलितों के खिलाफ अपराधों का रेट सबसे अधिक है। आदिवासियों के खिलाफ सबसे ज्यादा अपराध हुए है। प्रतिदिन 7 से अधिक अपराध हुए है।
बीजेपी का “सबका साथ”, केवल विज्ञापनों में सिमटकर रह गया
उन्होंने आगे कहा कि, मध्य प्रदेश के हमारे दलित, आदिवासी एवं पिछड़े वर्ग के नागरिक दशकों से भाजपाई कुशासन में अपमान का घूंट पी रहे हैं। बीजेपी का “सबका साथ”, केवल विज्ञापनों में सिमटकर, एक दिखावटी नारा और PR Stunt बनकर रह गया है ! बीजेपी, हर दिन बाबासाहेब अंबेडकर जी के सामाजिक न्याय के सपने को चूर-चूर कर रही है। हम मांग करते हैं कि छतरपुर जिले की इस घटना पर सख्त से सख्त कार्रवाई हो!