छत्तीसगढ़ के किसानों को बड़ी रहत, इस दिन मिलेगा 60,800 मीट्रिक टन यूरिया…

Chhattisgarh Urea supply: छत्तीसगढ़ के किसानों के लिए अच्छी खबर है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की पहल पर भारत सरकार ने सितंबर माह के लिए प्रदेश को 60,800 मीट्रिक टन यूरिया उपलब्ध कराने की मंजूरी दी है। इसमें 58,100 मीट्रिक टन स्वदेशी और 2,700 मीट्रिक टन आयातित यूरिया शामिल है।
समय पर मिलेगी खाद की आपूर्ति...
कृषि विभाग के अधिकारियों के अनुसार, प्रदेश में यूरिया की आपूर्ति लगभग पूरी तरह से स्वदेशी कंपनियों के माध्यम से होती है। इस वजह से किसानों को किसी भी प्रकार की कमी का सामना नहीं करना पड़ेगा। जानकारी के मुताबिक, सितंबर के पहले सप्ताह में ही करीब 20 हजार मीट्रिक टन यूरिया उपलब्ध हो जाएगा। इसके बाद अगले पंद्रह दिनों में 35 हजार मीट्रिक टन और शेष मात्रा माह के अंत तक पहुंच जाएगी।
कंपनियों को दिए गए निर्देश...
राज्य सरकार ने सभी आपूर्ति कंपनियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि वे निर्धारित समय पर खाद पहुंचाएं और किसानों की मांग के अनुसार उपलब्धता सुनिश्चित करें। अधिकारियों का कहना है कि अगले 10 से 12 दिनों के भीतर किसानों को आवश्यकतानुसार खाद मिलना शुरू हो जाएगा और आपूर्ति पूरी तरह सामान्य हो जाएगी।
किसानों को बड़ी राहत...
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने केंद्र सरकार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि राज्य सरकार किसानों की हर आवश्यकता पर गंभीरता से काम कर रही है। उन्होंने कहा कि समय पर यूरिया की उपलब्धता से खरीफ की फसलों की सुरक्षा होगी और किसानों को उत्पादन में किसी भी तरह की परेशानी नहीं आएगी।