रायपुर से बड़ी खबर: जन्माष्टमी की छुट्टी पर भी DGP ने बुलाई आपात बैठक, चाकूबाजी पर सख्ती के निर्देश…

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है। प्रदेश के डीजीपी अरुण देव गौतम ने जन्माष्टमी की छुट्टी के दिन पुलिस अधिकारियों की एक अहम आपात बैठक ली। बैठक राजधानी रायपुर स्थित पुराने पुलिस मुख्यालय (PHQ) के इंटेलिजेंस कॉन्फ्रेंस हॉल में हुई, जिसमें सभी रेंज के IG, SSP और SP वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े। बैठक करीब तीन घंटे तक चली।
चाकूबाजी पर जीरो टॉलरेंस...
बैठक के दौरान डीजीपी गौतम ने अधिकारियों को चाकूबाजी की वारदातों पर तुरंत रोक लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने पुराने बदमाशों और चाकूबाजी में शामिल अपराधियों की पहचान कर उन पर लगातार कड़ी निगरानी रखने को कहा। इतना ही नहीं, अधिकारियों से वारदात रोकने के लिए सुझाव और ठोस एक्शन प्लान तैयार करने को भी कहा गया।
DSP स्तर के अधिकारी भी जाएंगे फील्ड में...
डीजीपी गौतम ने रायपुर और बिलासपुर रेंज को चाकूबाजी से सबसे ज्यादा प्रभावित बताते हुए जल्द से जल्द नियंत्रण की बात कही। उन्होंने निर्देश दिया कि DSP स्तर के अधिकारी खुद फील्ड में उतरकर हालात पर नजर रखें।
बैठक में डीजीपी के साथ एडीजी इंटेलिजेंस अमित कुमार और रायपुर रेंज के आईजी अमरेश मिश्रा भी मौजूद रहे।