Chhattisgarh Development Path पर आगे बढ़ रहा है राज्य – Raipur Rajyotsav 2025 में OP Choudhary का संबोधन

रायगढ़। Chhattisgarh Development Path : प्रदेश के वित्त मंत्री OP Choudhary ने कहा कि छत्तीसगढ़ अब विकास की नई ऊंचाइयों की ओर अग्रसर है। राज्य स्थापना दिवस के रजत जयंती वर्ष पर आयोजित (Raipur Rajyotsav 2025) कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि यह हमारे राज्य के गौरव और आत्मविश्वास का क्षण है। भारत माता और छत्तीसगढ़ महतारी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर उन्होंने समारोह की शुरुआत की और सभी को रजत जयंती की शुभकामनाएं दीं।
“Atal Ji की दृष्टि से बना समृद्ध राज्य” – OP Choudhary
वित्त मंत्री (OP Choudhary) ने कहा कि छत्तीसगढ़ की स्थापना पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की दूरदृष्टि और मजबूत संकल्प का परिणाम है। उन्होंने कहा कि 25 वर्षों की यात्रा इस बात का प्रमाण है कि राज्य ने कठिनाइयों के बीच भी अपनी अलग पहचान बनाई। “आज जब भारत, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकसित राष्ट्र बनने की दिशा में अग्रसर है, तो छत्तीसगढ़ भी उसी (Chhattisgarh Development Path) पर आगे बढ़ रहा है,” उन्होंने कहा।
शिक्षा और स्वास्थ्य में छत्तीसगढ़ की बड़ी छलांग
अपने संबोधन में वित्त मंत्री ने कहा कि राज्य निर्माण से पहले छत्तीसगढ़ की स्थिति चुनौतीपूर्ण थी। संसाधन तो थे, पर उनका लाभ जनता तक नहीं पहुंच पाता था। उन्होंने बताया कि गठन के समय राज्य में सिर्फ एक शासकीय मेडिकल कॉलेज था, जो अब बढ़कर 14 हो चुका है और जल्द ही यह संख्या 20 से अधिक होगी। “एमबीबीएस सीटें 100 से बढ़कर 2000 तक पहुंचने जा रही हैं,” उन्होंने गर्व से कहा।
राष्ट्रीय स्तर की संस्थाओं ने बढ़ाई छत्तीसगढ़ की पहचान
(Vikas Yatra) का जिक्र करते हुए OP Choudhary ने कहा कि आज प्रदेश में IIT, IIM, NIT, और IIIT जैसे कई राष्ट्रीय संस्थान संचालित हैं। ये संस्थान न केवल शिक्षा के क्षेत्र में राज्य की प्रगति को दर्शाते हैं, बल्कि यह भी साबित करते हैं कि छत्तीसगढ़ की युवा पीढ़ी अब राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना रही है।
Raigarh में तेजी से हो रहा अधोसंरचनात्मक विकास
वित्त मंत्री ने रायगढ़ जिले की प्रगति पर विशेष जोर दिया। उन्होंने बताया कि रायगढ़ में शिक्षा, उद्योग और संस्कृति तीनों क्षेत्रों में उल्लेखनीय काम हो रहे हैं। “40 करोड़ की लागत से नालंदा परिसर का निर्माण, संस्कृत महाविद्यालय, नर्सिंग कॉलेज, उद्यानिकी महाविद्यालय, और नया स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स – ये सब विकास की गति का प्रतीक हैं,” उन्होंने कहा।
संस्कृति और खेल से गूंजा Rajyotsav मंच
कार्यक्रम के प्रथम दिन स्कूली बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोह लिया। गणेश वंदना, शिव स्तोत्र नृत्य, कथक, और मराठी लोकनृत्य जैसी प्रस्तुतियों ने कार्यक्रम को जीवंत बना दिया। मंच पर प्रदेश की कला और संस्कृति की झलक साफ दिखाई दी।
‘Viksit Chhattisgarh 2047’ का संकल्प
कार्यक्रम के अंत में OP Choudhary ने प्रदेशवासियों से ‘विकसित छत्तीसगढ़ 2047’ के लक्ष्य को पाने के लिए एकजुट होकर आगे बढ़ने का आह्वान किया। उन्होंने कहा, “हमारा सपना है कि छत्तीसगढ़ आने वाले वर्षों में न केवल आत्मनिर्भर राज्य बने, बल्कि भारत के विकास मॉडल का प्रतीक भी बने।”



