विदेश दौरे से लौटे CM विष्णु देव साय, रायपुर एयरपोर्ट पर हुआ भव्य स्वागत…

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय अपने 10 दिवसीय विदेश दौरे (21 से 30 अगस्त) के बाद शनिवार को रायपुर लौट आए। उनकी वापसी पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़ों, पारंपरिक नृत्य-संगीत और बाइक रैली के साथ जोरदार स्वागत किया। एयरपोर्ट परिसर ‘साय जिंदाबाद’ के नारों से गूंज उठा।
छत्तीसगढ़ को मिले निवेश के बड़े अवसर...
मीडिया से चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर आने वाले 10 वर्षों में करीब 6 लाख करोड़ रुपये का निवेश भारत में आएगा, जिसका बड़ा हिस्सा छत्तीसगढ़ को मिलेगा। उन्होंने बताया कि जापान और दक्षिण कोरिया की यात्रा के दौरान आईटी, सेमीकंडक्टर, फार्मा, लॉजिस्टिक और इलेक्ट्रॉनिक्स जैसे क्षेत्रों की नामी कंपनियों से बातचीत हुई है। कई कंपनियों ने राज्य में निवेश को लेकर एमओयू (MoU) भी साइन किए हैं।
साय ने कहा, “छत्तीसगढ़ अब नई पहचान बना रहा है। यहां उद्योग और रोजगार की अपार संभावनाएं हैं। जनता का भरोसा ही हमारी सबसे बड़ी ताकत है।”
जापान और कोरिया यात्रा के मुख्य बिंदु...
सीएम साय ने बताया कि उनकी यात्रा 22 से 29 अगस्त तक रही, जिसमें टोक्यो और ओसाका सहित कई शहरों का दौरा किया गया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की दूरदर्शिता से छत्तीसगढ़ को वैश्विक निवेश के साथ सीधे जोड़ने का अवसर मिला है।

- नई औद्योगिक नीति को अंतरराष्ट्रीय मंच पर प्रस्तुत किया गया।
- सिरपुर की बौद्ध धरोहर, ढोकरा कला और कोसा सिल्क जैसे हस्तशिल्प प्रदर्शित किए गए।
- छत्तीसगढ़ का पवेलियन जापानी भाषा में तैयार किया गया था, जिसे वहां विशेष सराहना मिली।
- खाद्य प्रसंस्करण, स्किल डेवलपमेंट, पर्यावरण संरक्षण, इलेक्ट्रॉनिक्स और ईवी सेक्टर में 6 निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस विदेश दौरे ने छत्तीसगढ़ के विकास की दिशा में नए दरवाजे खोले हैं और आने वाले समय में प्रदेश को औद्योगिक और आर्थिक दृष्टि से नई ऊर्जा मिलेगी।