चंद्रपुर में खेल मैदान और स्वास्थ्य केंद्र की दुर्दशा देख भड़कीं अध्यक्ष डॉ. वर्णिका शर्मा, विभागों को सख्त निर्देश

सक्ति/रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने बच्चों से जुड़ी सुविधाओं में लापरवाही को लेकर कड़ा रुख अपनाया है। आयोग की अध्यक्ष डॉ. वर्णिका शर्मा ने मंगलवार को चंद्रपुर (जिला सक्ति) स्थित खेल मैदान और आयुष्मान आरोग्य मंदिर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया, जहां कई गंभीर अनियमितताएँ सामने आईं।
निरीक्षण के दौरान खेल मैदान में जलभराव, असमतल भूमि, और बच्चों के खेलने के क्षेत्र में भारी वाहनों की पार्किंग जैसी गड़बड़ियाँ पाई गईं। मैदान में गंदगी और असामाजिक गतिविधियों के प्रमाण भी मिले।
स्वास्थ्य केंद्र की स्थिति और भी चिंताजनक बताई गई। यहां स्वच्छ पेयजल की कमी, शौचालयों की दुर्दशा, स्टाफ की अनुपलब्धता, और कचरा प्रबंधन में लापरवाही जैसे मुद्दे सामने आए। प्रसूति कक्ष और बेड की हालत भी बेहद खराब पाई गई, जहाँ गीले गद्दे और गंदी चादरें बच्चों और माताओं की सेहत के लिए खतरा बन रही हैं।
डॉ. वर्णिका शर्मा ने कहा,
“बच्चों के अधिकारों और स्वास्थ्य से समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आयोग निरंतर निरीक्षण करता रहेगा ताकि हर बच्चे को सुरक्षित और स्वच्छ वातावरण मिल सके।”
आयोग ने तत्काल संबंधित विभागों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर सुधारात्मक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
डॉ. शर्मा ने स्पष्ट किया कि बच्चों की सुरक्षा, स्वास्थ्य और खेल के अधिकारों की रक्षा के लिए राज्यभर में नियमित निगरानी अभियान जारी रहेगा।