छत्तीसगढ़ में BJP की संगठनात्मक तैयारियां तेज, रायपुर पहुंचे प्रभारी नितिन नबीन…

रायपुर। छत्तीसगढ़ में भाजपा अब संगठन को मजबूत करने पर पूरी तरह फोकस कर रही है। इसी कड़ी में 31 अगस्त को प्रदेशभर के प्रकोष्ठ, मंडल और जिला पदाधिकारियों की बड़ी समीक्षा बैठक आयोजित की जाएगी। इस बैठक में संगठन की आगामी रणनीति पर चर्चा होगी।
बैठक में शामिल होने के लिए भाजपा के प्रदेश प्रभारी और बिहार सरकार में मंत्री नितिन नबीन रायपुर पहुंचे हैं। एयरपोर्ट पर कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।
इस दौरान नितिन नबीन ने मीडिया से बातचीत में तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा द्वारा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को लेकर की गई अभद्र टिप्पणी पर भी कड़ा पलटवार किया। उन्होंने कहा कि विपक्ष का काम सिर्फ बयानबाजी और गाली-गलौज तक सीमित रह गया है, जबकि भाजपा जनसेवा और संगठन सशक्तिकरण पर ध्यान दे रही है।
अपडेट जारी है….