बलौदाबाजार में शीतलहर के चलते स्कूलों के समय में बदलाव, नए समय सारिणी लागू

बलौदाबाजार। जिले में पड़ रही अत्यधिक ठंड और शीतलहर को देखते हुए जिले में संचालित सभी शासकीय एवं अनुदान प्राप्त विद्यालयों के संचालन समय में परिवर्तन किया गया है। यह निर्णय विद्यार्थियों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, दो पाली में संचालित विद्यालयों में प्रथम पाली सोमवार से शुक्रवार प्रातः 8 बजे से 11:30 बजे तक तथा शनिवार को प्रातः 11:45 बजे से अपरान्ह 4:30 बजे तक संचालित होगी। वहीं, द्वितीय पाली सोमवार से शुक्रवार प्रातः 11:45 बजे से अपरान्ह 4:30 बजे तक और शनिवार को प्रातः 8 बजे से 11:30 बजे तक चलेगी।
एक पाली में संचालित विद्यालय सोमवार से शुक्रवार प्रातः 10 बजे से अपरान्ह 4 बजे तक तथा शनिवार को प्रातः 8 बजे से 11:30 बजे तक संचालित होंगे। जिला प्रशासन ने संबंधित सभी स्कूलों को निर्देशों का कड़ाई से पालन करने को कहा है।



