चैतन्य बघेल गिरफ्तार: शराब घोटाले में ईडी की बड़ी कार्रवाई, भूपेश बघेल ने कहा- “ताउम्र याद रहेगा ये तोहफ़ा”

भिलाई। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में हुई, जिसकी छापेमारी सोमवार सुबह भिलाई स्थित बघेल निवास से शुरू हुई थी। संयोग से गिरफ्तारी के दिन चैतन्य का जन्मदिन भी था, जिसे लेकर पूर्व सीएम ने तीखा तंज कसा है।
ईडी की टीम ने धनशोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत छापेमारी कर चैतन्य को अपने साथ ले गई। गिरफ्तारी के विरोध में कांग्रेस समर्थकों ने ईडी की गाड़ियों को रोकने का प्रयास किया। स्थिति को काबू में करने के लिए पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।
भूपेश बघेल ने ‘एक्स’ (पूर्व ट्विटर) पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा,
“मेरे जन्मदिन पर मेरे सलाहकारों और ओएसडी के घर ईडी गई थी, और आज बेटे के जन्मदिन पर मेरे घर आई है। ताउम्र याद रहेगा ये तोहफ़ा।”
ईडी का आरोप है कि चैतन्य को कथित शराब घोटाले से आर्थिक लाभ मिला है, जिससे राज्य को 2,100 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। इस मामले में पूर्व मंत्री कवासी लखमा, रायपुर के मेयर के भाई अनवर ढेबर, पूर्व आईएएस अनिल टुटेजा सहित कई अन्य पहले ही ईडी की जांच में आ चुके हैं।
इस घोटाले की जांच अब नई प्राथमिकी के आधार पर की जा रही है, जिसे EOW और ACB ने जनवरी 2024 में दर्ज किया था। इसमें कुल 70 लोगों और कंपनियों के नाम शामिल हैं।