इंडोर स्टेडियम में गंदगी पर नाराज़ सभापति, सफाई अभियान के तत्काल निर्देश

रायपुर। नगर निगम के सभापति सूर्यकांत राठौड़ ने गुरुवार को सरदार बलवीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान परिसर में भारी गंदगी, कचरे के ढेर और साफ-सफाई की कमी देखकर उन्होंने कड़ी नाराजगी जताई।
निरीक्षण के तुरंत बाद सभापति राठौड़ ने जोन-4 के कार्यपालन अभियंता शेखर सिंह को मौके पर बुलाकर स्टेडियम की स्थिति का आकलन कराया और नगर निगम की टीम भेजकर तत्काल सफाई अभियान शुरू करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्टेडियम में प्राथमिकता के आधार पर स्वच्छता बहाल की जाए।
राठौड़ ने साफ किया कि स्टेडियम की सफाई का जिम्मा संभाल रहे ठेकेदार ने यदि जल्द सुधारात्मक कदम नहीं उठाए, तो उसका ठेका रद्द कर उसे नगर निगम की ब्लैकलिस्ट में डाला जाएगा।
निरीक्षण के दौरान सीवरेज लाइन के कई चैंबर्स खुले और उनके ढक्कन टूटे हुए पाए गए। सभापति ने इसे गंभीर सुरक्षा समस्या मानते हुए कार्यपालन अभियंता को निर्देश दिया कि सभी टूटे हुए ढक्कनों को तुरंत बदला जाए, ताकि किसी प्रकार की दुर्घटना की संभावना न रहे।
राठौड़ ने कहा कि इंडोर स्टेडियम जैसी महत्वपूर्ण सार्वजनिक सुविधा में अव्यवस्था और गंदगी किसी भी स्थिति में स्वीकार्य नहीं है, और नगर निगम इस मामले में सख्त रुख अपनाएगा।



